24 News Update भीलवाड़ा। गंगापुर थाना पुलिस ने राह चलती महिलाओं के गहने लूटने वाली एक शातिर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने छह से अधिक वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कई लूटे गए गहने भी बरामद किए हैं। गंगापुर थाना प्रभारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि 31 जुलाई को रतनलाल साल्वी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, उसकी मां डाली बाई दोपहर करीब 12 बजे खेत गई थी और लौटते समय महेन्द्रगढ़ रोड पर करीब 3 बजे दो नकाबपोश बदमाशों ने बाइक से आकर उसे डराया-धमकाया और गले से रामनवमी व मांदलिया लूटकर फरार हो गए। वृद्धा ने तत्काल फोन कर बेटे को घटना की जानकारी दी। बदमाश घटना में प्रयुक्त बाइक मौके पर छोड़कर भाग गए थे।
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। महेंद्रगढ़ के पास कारोई सर्किल में मिली बाइक के आधार पर पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिला। तकनीकी अनुसंधान और लगातार निगरानी के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा।
कबूली छह से अधिक लूट की वारदातें
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने निम्नलिखित वारदातों को अंजाम देना स्वीकार कियाः झूंपुरा भेरूजी स्थानः दो महीने पहले एक महिला से रास्ता पूछने के बहाने रामनवमी, सोने के मोती व चार मांदलिया लूटे। रायपुर पालराः एक माह पूर्व एक महिला से दो मोती और एक चांदी का आभूषण छीना। मुकुंद रायपुरः दिनदहाड़े एक महिला से दो सोने के मोती व एक चांदनुमा सोने का गहना लूटा। करेड़ाः 20-25 दिन पहले एक बच्ची से एक चांदनुमा सोने का गहना छीना। रायपुर-नांदशा मार्गः एक महिला से रामनवमी और मांदलिया लूटे।
महेंद्रगढ़ः एक महिला से रामनवमी, मांदलिया और चार मोती लूट लिए।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
जाकिर हुसैन (25 वर्ष), पिता अकरम अली नीलगर, निवासी गंगापुर, पप्पू लाल (25 वर्ष), पिता शांतिलाल नायक, निवासी गंगापुर, भीलवाड़ा
दोनों आरोपियों ने मोटरसाइकिल का प्रयोग कर अकेली महिलाओं को निशाना बनाना स्वीकार किया।
पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय
गैंग को पकड़ने वाली पुलिस टीम में गंगापुर थाना प्रभारी लीलाधर मालवीय, एएसआई नारायण लाल, हेड कॉन्स्टेबल ताराचंद, देवीलाल, कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार, रामदेव, सुभाष, हेमेंद्र और नरपत सिंह शामिल थे। टीम ने बेहतरीन समन्वय के साथ त्वरित कार्रवाई कर मामले का खुलासा किया।
गंगापुर में महिलाओं से गहने लूटने वाले दो बदमाश दबोचे, छह वारदातों का खुलासा

Advertisements
