24 न्यूज अपडेट, बांसवाड़ा। कल रात को अहमदाबाद जा रही रोडवेज बस को छीच गांव में रूकवा कर कुछ हथियारबंद लोगों ने कंडक्टर से मारपीट की तथा कैश व सोने की चेन लूट कर ले गए। यात्रियों के विरोध के बाद आरोपी मौके से भाग छूटे। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। यात्रियों से भी लूट की जानकारी मिली लेकिन कोई रिर्पोट दर्ज नहीं कराई गई है। बस बांसवाड़ा से अहमदाबाद जा रही थी। बताया जा रहा है कि इसी बस में 4 दिन पहले एक पैसेंजरयात्रियों के वीडियो बना रहा था। ड्राइवर व कंडक्टर ने उसको ऐसा करने से मना कर दिया। उनका कहना था कि इससे लोगों की प्राइवेसी पर असर पडता हैं। इस बात पर बस में ही हाथापाई की नौबत आ गई। बताया जा रहा है कि इसी युवक ने बदले के लिए हमला करवाया। वारदात शहर से 16 किमी दूर मलवासा गांव में रात 10 बजे हुई। बताया जा रहा है कि 15-16 हथियारबंद बदमाशों ने गाड़ी पर पथराव किया और रास्ते में रोक कर अंदर चढ गए व मारपीट की। यह भी कहा जा रहा है कि सवारियों से भी पैसे लूटे मगर रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई। कंडक्टर पंकज पाटीदार ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने बस को इशारा देकर रोका, ड्राइवर ने बस रोकी तो कुछ बदमाश अंदर चढ़ गए।इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। यात्रियों ने भी चिल्लाना शुरू कर बदमाशों का विरोध किया तब आरोपी भाग निकले।
यात्री को वीडियो बनाने से रोकना भारी पड़ा, कंडक्टर से मारपीट, सोने की चेन लूटी

Advertisements
