24 News update चित्तौडग़ढ़। सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं निदेशालय तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 30 मार्च चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत् 2082 को ,सड़क गुणवत्ता निरीक्षण (सगुनी )यात्रा, श्री गंगानगर जिले के राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में बैठक आयोजित कर शुरू की गई थी जो कि प्रतापगढ़ होती हुई आज यात्रा चित्तौड़गढ़ शहर में पहुँची यह यात्रा 33 जिला मुख्यालयों से गुजरती हुई बुद्ध पूर्णिमा के दिन श्री गंगानगर में पूर्ण होगी।
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़को के ,दोष निवारण अवधि में संवेदकों द्वारा, किये जाने वाले रख रखाव का मूल्यांकन पॉलीटेक्निक महाविधालय के अंतिम वर्ष के छात्रों के द्वारा किया जा रहा है।
यात्रा के दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा के विषय पर बैठक में विधार्थीयो को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। यह यात्रा सार्वजनिक निर्माण विभाग की गुण नियंत्रण ईकाई के नेत्तृत्व में निकाली जा रही है।
कार्यक्रम में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (गुण नियंत्रण) जसवंत खत्री , अधीक्षण अभियंता बालेंद्र प्रताप सिंह्, मुनीमचंद मीना, अधिशासी अभियंता गुण नियंत्रण जयपुर वेद प्रकाश उपाध्याय, नवीनअग्रवाल नमोनारायण राय, पवन सेठिया अन्य अभियंता गण ,पॉलीटेक्निक महाविधालय के भूपेंद्र कुमार दहिया अन्य प्रवक्ता उपस्थित रहे।
यात्रा के दौरान चित्तौड़गढ़ ज़िले की दोष निवारण अवधि की सड़को का मूल्यांकन निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.