Site icon 24 News Update

उदयपुर-पिंडवाडा हाइवे पर कार पलटने से एक ही परिवार के 5 लोग घायल, क्रेन से निकाली गई कार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर. उदयपुर-पिंडवाडा नेशनल हाइवे पर बुधवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब माउंट आबू से रावतभाटा की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा नयागुड़ा के समीप हुआ, जिसमें कार में सवार एक ही परिवार के 5 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा निवासी कुलदीप सिंह भाटी अपने परिवार के साथ माउंट आबू से लौट रहे थे, जब अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पुलिया की दीवार से होते हुए साइड रेंलिंग से गिरते हुए गड्डे में पलट गई। कार पलटने के कारण इसकी छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, और कार में सवार दोनों महिलाओं को सिर में गंभीर चोटें आईं। घायलों में कुलदीप सिंह भाटी (पति), अंजलि (पत्नी), बाबू सिंह भाटी (ससुर), सुशीला भाटी (सास) और दो बच्चियाँ, पाखी (9 वर्ष) और ईरा (4 वर्ष) शामिल थीं। हादसे के तुरंत बाद 108 एंबुलेंस सेवा को सूचित किया गया। एंबुलेंस चालक महेश डामोर और ईएमटी नितेश सालवी ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एमबी अस्पताल भेजा। सूचना मिलते ही हाइवे की टीम और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर ईसवाल चौकी के एएसआई रघुनाथ ने दुर्घटना की जांच शुरू की। हाइवे पेट्रोलिंग टीम के भगवत सिंह झाला ने क्रेन की मदद से गड्डे में गिरी कार को बाहर निकाला और गोगुंदा थाने में रखवाया।

Exit mobile version