24 News Update उदयपुर। रीको (RIICO) द्वारा उदयपुर जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में राइजिंग राजस्थान में एमओयू करने वाले निवेशकों हेतु आरक्षित मूल्य पर औद्योगिक भूखण्डों के प्रत्यक्ष आवंटन योजना–2025 की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
इस योजना के छठे चरण की शुरुआत गुरुवार से की गई है, जिसके तहत उदयपुर जिले के औद्योगिक क्षेत्र कलड़वास (विस्तार), आमली, नवीन औद्योगिक क्षेत्र सगतपुरा और श्रीराम जानकी औद्योगिक क्षेत्र माल की टूस में कुल 120 औद्योगिक भूखण्डों का प्रत्यक्ष आवंटन किया जाएगा।
धरोहर राशि 30 अक्टूबर प्रातः 10 बजे से 13 नवम्बर सायं 6.00 बजे तक जमा कराई जा सकेगी, जबकि ई–लॉटरी 18 नवम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी।
रीको के वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक अजय पंड्या ने बताया कि अब तक योजना के पिछले पाँच चरणों में 19 भूखण्डों पर आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 2 आवेदकों को ऑफर लेटर एवं 17 को आवंटन पत्र जारी किए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन करते समय भूखण्ड का 360° फोटो व्यू और गूगल लोकेशन भी देख सकेंगे, जिससे उन्हें भूखण्ड की स्थिति और आस–पास के क्षेत्र की जानकारी प्राप्त होगी और चयन की प्रक्रिया और भी पारदर्शी बनेगी।
योजना में महिला उद्यमियों के लिए 2 भूखण्ड, भूतपूर्व सैनिक के लिए 1, दिव्यांगजन के लिए 1 तथा शहीदों के आश्रितों के लिए 1 भूखण्ड का पृथक आरक्षण प्रावधानित है।
उपलब्ध भूखण्ड:
औद्योगिक क्षेत्र कलड़वास (विस्तार) – 7 भूखण्ड
औद्योगिक क्षेत्र आमली – 64 भूखण्ड
औद्योगिक क्षेत्र सगतपुरा – 6 भूखण्ड
औद्योगिक क्षेत्र श्रीराम जानकी (माल की टूस) – 43 भूखण्ड
भुगतान सुविधा:
राइजिंग राजस्थान में 14अक्टूबर तक एमओयू करने वाले निवेशक इस योजना में पात्र होंगे। सफल आवेदकों को 25% राशि जमा कराने के बाद शेष 75% राशि का भुगतान 11 त्रैमासिक किश्तों में 8.50% ब्याज सहित, या फिर 120 दिनों के भीतर बिना ब्याज भुगतान के विकल्प के साथ किया जा सकेगा। 25% राशि जमा करते ही आवंटन पत्र जारी कर भूखण्ड का कब्जा तुरंत उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त, रीको की आकर्षक ऋण सुविधा के अंतर्गत कुल भूखण्ड मूल्य का 75% तक ऋण भी प्रदान किया जाएगा। साथ ही, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न औद्योगिक प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ भी निवेशकों को उपलब्ध रहेगा। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक रीको कार्यालय, उदयपुर से संपर्क कर सकते हैं या रीको की वेबसाइट पर विस्तृत विवरण और शर्तें देख सकते हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.