Site icon 24 News Update

पाली जेल में बीड़ी-गुटखा पहुंचाने का खुलासा, तीन कैदी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update पाली। पाली जेल में बंद तीन कैदियों द्वारा जेल की दीवार के बाहर से बीड़ी और गुटखा मंगवाने का मामला सामने आया है। यह खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने बीड़ी फेंकने के आरोपी रितिक को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की। पूछताछ में रितिक ने बताया कि उसे जेल के अंदर बीड़ी और गुटखा फेंकने के लिए तीन कैदियों ने फोन पर कहा था। गिरफ्तार कैदियों में बूसी गांव, पाली का 32 वर्षीय नरेश पुत्र लालाराम, मंडिया रोड कालूजी की बगेची, पाली का 35 वर्षीय महिपाल पुत्र मदनलाल और सूरजपोल, जटियों का बास, पाली का हरीश पुत्र अशोक शामिल हैं। पुलिस ने इन तीनों को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लाकर शनिवार को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में मेडिकल जांच के लिए पेश किया।
कोतवाली थाने के ASI चेनराज ने बताया कि पाली जिला कारागृह की पिछली दीवार से बीड़ी और गुटखा फेंकने का मामला कुछ दिनों पहले सामने आया था। इसके बाद रितिक को गिरफ्तार किया गया, जिसने खुलासा किया कि इन तीनों कैदियों ने उसे जेल की दीवार के बाहर से बीड़ी का बंडल और गुटखा फेंकने के लिए फोन किया था। पुलिस अब इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है कि जेल के अंदर इस तरह की अवैध वस्तुएं पहुंचाने में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।

Exit mobile version