24 News Update उदयपुर । झाड़ोल थाना पुलिस ने तीन माह पूर्व हुई मोटरसाइकिल लूट के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लाकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
मामला मई माह का
झाड़ोल थाना क्षेत्र के सुल्तानजी का खेरवाड़ा निवासी भरत कुमार ने 22 मई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने रिश्तेदारों से मिलने के बाद अपने दो बच्चों और भतीजी लीला के साथ मोटरसाइकिल (नंबर त्श्र-27-।ॅ-9541) से घर लौट रहे थे। इस दौरान लुणावतों का खेड़ा इलाके में दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने तलवार से धमकाकर उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और तलवार से लीला पर हमला कर उसका कान घायल कर दिया। बाद में बदमाश उनकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए।
नामजद आरोपी और गिरफ्तारी
शिकायत में आरोपियों के नाम नितेश खराड़ी पुत्र नारूलाल खराड़ी और लक्ष्मणलाल पुत्र कालू खराड़ी निवासी ढिमड़ी बताए गए थे। पुलिस ने मामले को प्रकरण संख्या 102/2025 धारा 115(2), 126(2), 309(6), 3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 में दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले में पहले ही एक आरोपी राकेश पुत्र रमेश खराड़ी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस की बड़ी सफलता
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेरवाड़ा) अंजना सुखवाल तथा पुलिस उप अधीक्षक (झाड़ोल) नैत्रपाल सिंह के सुपरविजन में थाना प्रभारी फैलीराम मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने वांछित आरोपी नितेश खराड़ी (20) निवासी ढिमड़ी फला बेड़ी को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से प्राप्त कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
टीम में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी फैलीराम मीणा, स.उ.नि. जयवीर, कॉन्स्टेबल नरेश कुमार और जितेंद्र कुमार शामिल रहे।
तीन माह पहले लूटी थी मोटरसाइकिल, आरोपी गिरफ्तार

Advertisements
