Site icon 24 News Update

चित्तौड़गढ़ में दिनदहाड़े बीजेपी नेता को गोली मारी, स्कूटी पर जा रहे थे; बदमाश फरार

Advertisements

24 News Update चित्तौड़गढ़. मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात हुई। दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाश ने बीजेपी नेता को गोली मार दी। घटना के समय वे स्कूटी पर जा रहे थे। इस दौरान हेलमेट पहने बदमाश ने फायरिंग की और मौके से फरार हो गया।
हमले में गंभीर रूप से घायल बीजेपी नेता को चित्तौड़गढ़ के सरकारी हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उदयपुर रेफर कर दिया गया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सिटी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है।

बीजेपी नेता रमेश ईनाणी (65) साल 2019 से 2022 तक पार्टी में नगर मंत्री के पद पर रह चुके हैं। उनके पैर और पीठ में गोली लगी है। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि जैसे ही उन्हें गोली लगी, वे स्कूटी से गिर गए।

घटना की तस्वीरें सामने आईं
पीछा कर रहे बाइक सवार ने स्कूटी पर जा रहे बीजेपी नेता को ओवरटेक कर गोली मारी। गोली लगते ही रमेश ईनाणी स्कूटी से गिर गए। गोली मारने के बाद बाइक पर हेलमेट पहना बदमाश फरार हो गया। गंभीर घायल ईनाणी को चित्तौड़गढ़ के सरकारी हॉस्पिटल लाया गया।

बाइक पर पीछा कर रहा था बदमाश
एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि रमेश ईनाणी का कूरियर का भी बिजनेस है। वे स्कूटी से किसी काम से जा रहे थे, तभी हेलमेट पहना बाइक सवार उनका पीछा कर रहा था।
उसने ईनाणी को ओवरटेक किया और फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाश ने दो फायर किए — एक गोली उनकी पीठ में और दूसरी पैर में लगी। एसपी ने बताया कि हमला क्यों किया गया और आरोपी कौन हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

घटना से आधा घंटे पहले MLA ऑफिस में थे ईनाणी
रमेश ईनाणी कृष्णा नगर, चामटी खेड़ा रोड निवासी हैं। घटना से पहले वे सुबह करीब 10:30 बजे तक विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के ऑफिस में थे। वहां से घर लौटने के बाद वे अपने ऑफिस ईनाणी कूरियर सर्विस, राणा सांगा मार्केट जा रहे थे, तभी यह हमला हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी मौके पर पहुंचे।

जमीन विवाद की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि रमेश ईनाणी प्रॉपर्टी कारोबार से भी जुड़े थे। इस हमले में जमीन संबंधी विवाद की आशंका जताई जा रही है। उनकी पीठ से गोली निकाल ली गई है। पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और हमलावर की तलाश तेज कर दी गई है।

Exit mobile version