कविता पारख
24 News Update निम्बाहेडा। पूज्य सिंधी पंचायत विकास समिति व झुलेलाल युवा सेवा समिति चित्तौडगढ़ के संयुक्त तत्वाधान मे रविवार को प्रताप नगर स्थित शहीद हेमुं कालानी पार्क व आस पास के विभिन्न स्थानो पर पक्षीयो के लिए परिण्डे लगाए।
सचिव योगेष भोजवानी व झुलेलाल युवा सेवा समिति अध्यक्ष राजेश तुलसानी ने बताया की भीषण गर्मी में जब चित्तौडगढ़ का तापमान 45 डिग्री पर पहुच गया है तथा आने वाले समय मे इसमें ओर बड़ोतरी की सम्भावना है। ऐसे समय में बेजुबान पक्षीयो को पानी के लिए भटकना पड़ता है। पूज्य सिंधी पंचायत व झुलेलाल युवा सेवा समिति चित्तौडगढ़ के पदाधिकारियो व सदस्यो द्वारा रविवार को शहीद हेमुं कालानी पार्क व आस पास के विभिन्न स्थानो पर 21 परिण्डे लगाकर उनमें लगातार पानी भरने की जिम्मेदारी भी तय की। इस अवसर पर कमल चंचलानी, विनोद फुलवानी, घनश्याम वंगानी, मनोज देवानी, महेष लोहानी, भावेष नानवानी, अजय आहुजा, अभिषेक आहुजा, जितेन्द्र वासवानी, नरेष नेभनानी, मन्नु रामचंदानी, प्रिंस आहुजा सहित बड़़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

