Site icon 24 News Update

तपती गर्मी में बेजुबानों के लिए जीवनदायी पहल, नमोकार फाउंडेशन ने किए 1000 परिण्डों का वितरण, श्रद्धालुओं ने लिया नियमित पानी भरने का संकल्प

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। गर्म हवाओं और चिलचिलाती धूप के बीच जब इंसान छांव और शीतल जल की तलाश करता है, ऐसे में बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने का बीड़ा उठाया है नमोकार फाउंडेशन ने। संस्था की ओर से सोमवार को शहर के प्रमुख मंदिरोंकृजगदीश मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर, बोहरा गणेश मंदिर सहित विभिन्न स्थलों पर 1000 परिण्डों का वितरण किया गया। इस जनसेवा अभियान की शुरुआत पहाड़ा स्थित कालका माता मंदिर से की गई, जहां भक्तों को एक-एक परिण्डा भेंट कर नियमित रूप से उसमें पानी भरने का संकल्प दिलाया गया। संस्था के संस्थापक अनीश नलवाया ने बताया कि नमोकार फाउंडेशन पिछले दो वर्षों से युवाओं की सहभागिता से बेजुबान पक्षियों व जानवरों के लिए भोजन व जल की व्यवस्था में जुटा है। यह कार्य पोकेट मनी और जनसहयोग के माध्यम से किया जाता है। हर वर्ष गर्मियों में परिण्डों का वितरण इसकी एक कड़ी है। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी देवेंद्र सिंह गौड़, दिव्यांश माली, हर्ष साहू, लवेश उपाध्याय, लोकेन्द्र कुमावत, के.के. कुमावत सहित अनेक श्रद्धालुओं को परिण्डे प्रदान किए गए। यह जानकारी कृष्णकांत कुमावत ने दी।

Exit mobile version