Site icon 24 News Update

ऋषभदेव में पूज्य आचार्य 108 श्री विहर्ष सागर जी महाराज का मंगल प्रवेश कल

Advertisements

24 News Update ऋषभदेव । पूज्य आचार्य 108 श्री विहर्ष सागर जी महाराज ससंघ बुधवार को प्रातः नगर में मंगल प्रवेश करेंगे। संघ के मंगल प्रवेश का शुभारम्भ सुबह ठीक 8 बजकर 30 मिनट पर होगा। सबसे पहले पगल्याजी पर समाजजन भक्तिभाव और उत्साह के साथ गुरुदेव की भव्य अगवानी करेंगे। इसके बाद बैंड-बाजों की मंगल ध्वनि और जयकारों के बीच विशाल शोभायात्रा प्रारम्भ होगी।
शोभायात्रा भगवान ऋषभदेव के निज मंदिर पहुंचेगी, जहाँ आचार्य श्री दर्शन-वंदना करेंगे। तत्पश्चात् आचार्य संघ कांच मंदिर पहुँचेगा। यहाँ पूज्य आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज के सान्निध्य में एक विशाल धर्म सभा का आयोजन होगा। आचार्य श्री श्रावक-श्राविकाओं को आशीर्वाद प्रदान करेंगे तथा धर्म, अध्यात्म और जीवन मूल्यों पर प्रेरणादायी प्रवचन देंगे।
आचार्य संघ का यह मंगल प्रवेश सम्पूर्ण समाज के लिए अत्यंत हर्षोल्लास और पुण्यार्जन का अवसर है। बड़ी संख्या में समाजजन इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे।

Exit mobile version