10 जुलाई को महावीर भवन में होगा आचार्य संघ का मंगल प्रवेश
24 News Update उदयपुर। सकल दिगम्बर दशा नागदा सेक्टर 14 समाज द्वारा महावीर भवन में आचार्य 108 श्री कीर्ति सागर जी महाराज ससंघ को चातुर्मास 2025 हेतु श्रीफल अर्पित किया गया । आचार्य श्री ने वर्षा योग हेतु स्वीकृति प्रदान की है । इस शुभ अवसर पर सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, सेठ शांतिलाल गदावत एवं समाज के गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे। वर्षा योग समिति के अध्यक्ष बादामी लाल भोजावत ट्रस्ट अध्यक्ष भंवर लाल मुंडलिया एवं समस्त वर्षायोग कार्यकारिणी ने आगंतुक अतिथियों का सम्मान किया । ट्रस्ट के महामंत्री भूरी लाल जैन ने बताया कि 10 जुलाई को प्रात: आचार्य संघ का विशाल मंगल प्रवेश महावीर भवन में होगा तथा भव्य चातुर्मास कलश स्थापना समारोह दोपहर 2.00 बजे से महावीर भवन में होगा सभी समाज जनो को उक्त कार्यक्रम में पधारने का आग्रह किया गया। आचार्य श्री के पाद प्रक्षालन का लाभ झमकलाल, हेमंत कुमार, राहुल देवड़ा परिवार ने लिया।

