24 News Update सलूंबर। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत गुरुवार को सलूंबर उपखंड में आयोजित जिला स्तरीय श्रमदान कार्यक्रम में जन सहभागिता की प्रेरक मिसाल देखने को मिली। कलेक्टर अवधेश मीणा के नेतृत्व में सोनार माता मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन ने मिलकर न केवल परिसर को स्वच्छ बनाया, बल्कि जल संरक्षण और पर्यावरण बचाने का संकल्प भी लिया। इस विशेष अवसर पर जैसे इंद्रदेव ने भी अपनी सहमति जताई—श्रमदान के दौरान अचानक हुई रिमझिम वर्षा ने अभियान को और अधिक प्रेरणादायक बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत शपथ और योग से
शुरुआत में जिला कलेक्टर अवधेश मीणा ने उपस्थितजनों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। इसके बाद डॉ. जितेन्द्र जोशी के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास कर स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। जिला कलेक्टर सहित 150 से अधिक प्रतिभागियों ने सोनार माता मंदिर परिसर की पहाड़ी पर चढ़कर श्रमदान किया और करीब 200 किलो से अधिक कचरा, जिसमें प्लास्टिक की बोतलें, पाउच, पॉलीथिन आदि शामिल थे, को हटाया गया। यह स्वच्छता अभियान न केवल पर्यावरणीय शुद्धता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम था, बल्कि इससे जन-जागरूकता भी बढ़ी।
प्लास्टिक मुक्त भविष्य और स्वच्छता का संदेश
अभियान के दौरान अधिकारियों ने स्वच्छता, हरियाली और एकल उपयोग प्लास्टिक मुक्त भविष्य की शपथ दिलाई। जिला कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि “स्वच्छता केवल एक दिन की प्रक्रिया नहीं, बल्कि यह हर नागरिक की सामाजिक जिम्मेदारी है। श्रमदान से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना भी जागती है।”
उन्होंने विशेष रूप से मंदिर के पुजारियों और स्थानीय नागरिकों से मंदिर परिसर को प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा निर्देशित 5 जून से 20 जून तक चल रहे जल संरक्षण अभियान की सफलता में जन सहभागिता को अत्यंत आवश्यक बताया। श्रमदान में जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस और वन विभाग के अधिकारी भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। प्रमुख उपस्थित जनों में—
अवधेश मीणा, जिला कलेक्टर, बनवारी लाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महेंद्र सिंह चुंडावत, एसीएफ, वेद प्रकाश, टीएडी विभाग, पुष्पक मीणा, जनसंपर्क अधिकारी, भगवती लाल मीणा, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी.
पाणी रो मान राखो, जीवण रो ध्यान राखो: वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान में उमड़ा जनउत्साह, इंद्रदेव ने भी दिखाई सहमति

Advertisements
