24 न्यूज अपडेट, सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भासौर आयोजित शिविर में पार्थियां श्रीमती हंसा यादव निवासी भासोर को पिछले तीन महीने से राशन नहीं मिल पा रहा था क्योंकि उनका ईकेवायेसी अपडेट नहीं हुआ था चूंकि उन्हें यह प्रक्रिया जटिल व कठिन लगती थी जिसें शिविर में राहत प्रदान हूई।
बुधवार 2 जुलाई को आयोजित पखवाडा में श्री मंति हंसा देवी ्द्वारा अन्त्योदय संबंल पखवाडा में परिवेदना प्रस्तुत की गयी जिसमे केम्प प्रभारी तहसीलदार गोंगाराम मीणा सागवाडा ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत रसद विभाग के डीलर वासुदेव पाटीदार लेम्पस भासौर को निर्देशित करते हुए तुरंत प्रार्थियों के आधार संबंधी समस्या का समाधान करते हुए ईकेवायेसी करने को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात् तहसील सागवाडा के अधीनस्थ कर्मचारी मयंक चतुर्वेदी कनिष्ठ सहायक व डीलर लेम्पल माबोर ने रसद विभाग से समन्वय कर आधार संबंधी समस्या समाधान कर तुरंत ईकेवायेसी की गयी। जिससे प्रार्थीया इवारा आभार व्यक्त किया गया। अब हंसा देवी यादव को नियमित राशन मिलम लगेगा। उन्हें यह सुविधा उनके घर के पास ही मिल गई जिससे समय व मेहनत की बचत हुई। यह त्वरित कार्यवाही न केवल / प्रार्थियों के लिए राहत लेकर आई बल्कि प्रशासन की संवेदनशीलता और तत्परता का भी उत्कृष्ट उदाहरण है। यह सफलता की कहानी दिजाती है कि जन कल्याणकारी योजनाएं सही नियत और प्रभावी क्रियान्वयन के साथ संचालित होती है तो आमजन के जीवन में राहत प्रदान की जाती है। पखवाडा में दो शुद्धि प्रकरणो का निस्तारण,तीन सार्वजनिक रास्ते बंद खुलवाने,आपसी सहमति से पारिवारिक जमीन का बंटवारा किया,दो विरासती नामांतरण खोले।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.