24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुरयोगेश गोयल के निर्देशानुसार जिले में अवैध संचालित कॉल सेन्टरो पर में चल रहे अवैध गतिविधियो के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर, महिपाल सिंह (आर.पी.एस.) वृताधिकारी वृत नगर पूर्व, उदयपुर के सुपर विजन में अजय सिह पु.नि. थानाधिकारी थाना सविना के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए डाकनकोटडा में स्थित द सफायर रिसोर्ट होटल में वन वे टेक्नॉलोजी नाम से संचालित फर्जी कॉल सेन्टर पर युवक-युवतियो द्वारा ऑनलाईन शॉपिंग एप्प अमेजोन का लिंक व डेटा उपलब्ध करवाकर कॉल सेन्टर पर कार्यरत युवक-युवतियो द्वारा उक्त लिंक व डेटा को लेपटॉप में आईबीम सॉफटवेयर में लॉगइन कर सर्वर पर अपलोड मोबाईल नम्बरो पर सर्वर के माध्यम से अमेजॉन एप्प के कनाडा दे के ग्राहको को फ्रॉड कॉल भेजी जाकर अमेजॉन के ग्राहको से अमेजॉन की स्किप्ट कॉल के माध्यम से कनाडा दे के ग्राहको से ऑनलाईन ठगी करते हुए फर्जी कॉल सेन्टर से 10 युवतियो व 31 युवको के कब्जे से फर्जी कॉल सेन्टर पर ग्राहको से ठगी करने के काम में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरण 30 लेपटॉप मय 29 हैंडफोन माईक व 25 लेपटॉप चार्जर व कुल 48 मोबाईलो सहित कुल 41 युवक-युवतियो को गिरफ्तार किया गया।
तरीका वारदातः –
दिनांक 30.04.2025 को थाना सर्कल के डाकनकोटडा में स्थित द सफायर रिसोर्ट होटल में वन वे टेक्नॉलोजी नाम से संचालित फर्जी कॉल सेन्टर पर युवक-युवतियो द्वारा को फर्जी कॉल सेन्टर का प्रोपराईटर दीपू भाई उर्फ दीपेन पटेल द्वारा कॉल सेन्टर पर कार्यरत युवक-युवतियो को ऑनलाईन शॉपिंग एप्प अमेजोन का लिंक व डेटा उपलब्ध करवाकर कॉल सेन्टर पर कार्यरत युवक-युवतियो द्वारा उक्त लिंक व डेटा को लेपटॉप में आईबीम सॉफटवेयर में लॉगइन कर सर्वर पर अपलोड मोबाईल नम्बरो पर सर्वर के माध्यम से अमेजॉन एप्प के कनाडा दे के ग्राहको को फ्रॉड कॉल भेजी जाकर अमेजॉन के ग्राहको से अमेजॉन की स्क्रिप्ट कॉल के माध्यम से उन्हे बताया जाता है कि आपके नाम पर कनेडियन डॉलर में अमेजन ऑन लाईन एप खरीददारी हुई है। यदि यह खरीददारी आपने नही की है तो 1 दबाए चूकिं यह कॉल फर्जी होती है इसलिए कनाडा के नागरिक झांसे में आकर 01 दबाता है जैसे ही वह अपने मोबाईल से 01 दबाता है तो हमारे यहां बैठे हुए डायलर से सर्वर के माध्यम से उसका कॉल कनेक्ट हो जाता है एवं हमारा डायलर कनाडा के व्यक्ति से उसके नाम पते की डिटेल प्राप्त कर उसको बताएगा की उसके बैंक खाते से अमेजोन में ऑन लाईन स्टोर से खरीददारी हुई है। जिस पर कनाडा वाला व्यक्ति यह बताता है कि मैने मेरे खाते से कोई खरीददारी नही की गई है। जिस पर हमारे यहां बैठा हुआ डायलर फर्जी एड्रेस बताता है। जिस पर कनाडा वाला ग्राहक बताता है कि यह आर्डर एवं एड्रेस मेरा नही है। हमारा डायलर उसको झांसे में लेकर कहता है कि आपका आर्डर अमेजन स्टोर से बाहर जा चुका है अमेजन अपनी साईट से इस आर्डर को केन्सल नही कर सकता है केन्सले के लिए कस्टमर को अपनी बैंक से कोन्टेक्ट करना होगा जिसकी डिटेल्स डायलर कस्टमर से पहले ही ले चुका होता है वह कॉल को हमारे कॉल सेन्टर के बैंकर को कॉल ट्रांसफर करता है। इसके बाद बैंकर कस्टमर को डायलर द्वारा बताए गए चार्ज की वेरिफीकेशन देता है केन्सले ान प्रोसेज करने के लिए कस्टमर को कुछ इन्फोरमेंशन वेरीफाई कराने यह बताते हुए कस्टमर से चैक ईन सेविंग अकाउण्ट का बैलेंन्स की जानकारी कनाडा नागरिको को धोखे में रखकर प्राप्त कर लेता है ये डिटेल आने के बाद कस्टमर को बोला जाता है कि चुकी ये ट्रांजेक्शन एक फर्जी पर्चेज है जिसकी केन्सलेशन के लिए हम कॉल को बैंक के फोड एण्ड प्रिवेन्शन विभाग को ट्रांसफर कर रहे है यहां पर वो कॉल मैनेजर केयुल भाई द्वारा वाटसएप से कस्टमर की डिटेल की फोटो खीचकर दिपु भाई के पास पहुंचाई जाती है। जहां से उनके साथ मौजुद अन्य क्लोजरर्स उस कॉल को आगे ले लेते है। इसके अलावा बैंकर को छोटे अमाउण्ट की जानकारी उपलब्ध होने पर कनाडा के नागरिको को बताया जाता है कि आपके बैंक खाते से अमेजन से जिस रागी का पर्चेज हुआ है उसका डुप्लीकेट चार्ज बनाएगें जिससे आपके खाते से जिस राशी की खरीददारी हुई है वो केन्सल हो जाएगी एवं डुप्लीकेट ट्रांजेक्शन की राशी आपके खाते में वापस जमा हो जाएगी। इस प्रकार कनाडा नागरिको को डुप्लीकेट ट्रांजेक् ान के लिए निर्धारित रा कि अमाउण्ट उसके बैंक/ एटीएम से विड्रोल कराने हेतु कहते है इसके बाद हमारा बैंकर उसको उसकी नजदीकी बीटकॉईन एटीएम मशीन पर जाने के लिए सजेस्ट करता है। जब कस्टमर बीटकॉईन मशीन पर पहुंच जाता है तो उसको दीपु भाई द्वारा उपलब्ध कराए गए क्युआर कोड को वाटसएप/जीमेल / टेक्सटमेसेज से कनाडा नागरिक के मोबाईल पर भेजा जाता है। इसके बाद हमारे द्वारा भेजे गए क्युआर कोड को स्कैन करने के लिए बताया जाता है स्कैन करने के बाद जो भी निर्धारित राशी होती है वह बीटकॉईन में जमा कराता है। उक्त राशी बीटकॉईन क्युआर कोड के मार्फत कनाडा नागरिको से धोखाधडी से तराशी टीआई के वॉलेट में चली जाती है हमारे द्वारा रस नागरिकों से धोखाधड़ी से प्राप्त राशि दीपू भाई के वॉलेट में चली जाती है, हमारे द्वारा इस प्रकार कनाडा के नागरिको के साथ छल कपट व बेईमानी करते हुए अमेजन कंपनी के कर्मचारीयो का प्रतिरूपण कर उनकी स्क्रीप्ट का प्रतिरूपण कर स्वयं के बदले हुए निकनेम बताकर उनके बैंक खाते से ऑन लाईन खरीददारी होना बताया जाकर धोखे से उक्त कार्य लेपटॉप में मलमइमंउ सॉफटवेयर से किया जाता है उपरोक्त सभी व्यक्तियों द्वारा किये जा रहे कार्य बाबत उक्त लेपटॉप सेटो को चैक करने पर प्रत्येक एलसीडी पर एक मोबाईल का फोटो दिख रहा था जिसके बारे में पुछने पर प्रत्येक ने उस पर इनकमींग कॉल आना बताया जिसमें मलमइमंउ नामक सोफ्टवेयर डाउनलोड हो उस पर इन्टरनेट कॉल आना बताया व बॉस दीपु सर द्वारा भिजवाया जाना बताया। एलसीडी स्क्रिन पर इनके बोलने की अमेजन एप्प की स्क्रिप्ट प्रदर्शित हो रही थी जिसे देखकर कनाडा टोन में अंग्रेजी में बात कर कनाडा के लोगो से उनके अमेजन एप्प पर खरीददारी पर पता गलत होना बताया जाकर उनके द्वारा रिक्वेस्ट करने पर उनसे उनकी व्यक्तिगत डिटेल नाम पता व बैंक से संबंधित जानकारी प्राप्त की जाकर ठगी करना बताया। उक्त धोखाधडी के कार्य में लेपटॉप हैडफोन व इन्टरनेट के माध्यम से उक्त प्रोसेज से उनके बैंक खाते से रूपए बीट कॉईन के रूप में दीपु भाई के गिरफ्तार गुदा अभियुक्तगणो के नाम पतेः-
(1) हेरेईवागंबे पिता श्री असांगवे जाति जेलियांग ट्राईब उम्र 27 साल निवासी बेईसुमपुईकम गांव जालूकेई, पुलिस थाना जालुकेई, जिला पेरन नागालैण्ड
(2) श्री राजदास उर्फ सूरज पिता श्री रूपेन्द्र दास जाति बंगाली उम्र 27 साल निवासी बीएलके सिग्नल अंगामी पुलिस थाना सक्अरबन जिला दीमापुर नागालैण्ड
(3) श्री अलोप चिसी पिता श्री इनाशे चिसी उम्र 24 साल निवासी मकान नम्बर 74. हॉवीशे विलेज पुलिस
थाना न्यूलैण्ड दीमापुर नागालैण्ड
(4) श्री जेन्डर काहित पिता पॉल सेमलियाच माता हेलिना उम्र 28 साल जाति खांसी निवासी बिल्डींग नम्बर 14 मकान नम्बर 12 नॉगमेनसोंग पुलिस थाना नोंगमेनसोंग जिला खांसी हिल्स मेघालय
(5) श्री टोंगपांगकोकबा उर्फ अकोक पिता श्री काकीयती जागिर जाति आओ उम्र 26 साल निवासी मकान नम्बर 21, पुलिस कॉम्पलेक्स बुमुकेदिमा पुलिस थाना ईस्ट जिला दिमापुर नागालैण्ड
(6) श्री सेमचोन संगमा पुत्र अन्धाबारान चकमा जाति गारो उम्र 24 साल निवासी 51 ईरालीबिल, पुलिस थाना ईस्ट ईरालीबिल जिला दीमापुर नागालैण्ड
(7) श्री सुदीप हजारीका पुत्र श्री सुरेन हजारिका उम्र 24 साल जाति आसामी हिन्दु निवासी घुलूनूमांगा सालजर ब्लॉक गोलपरा पुलिस थाना धुपडारा जिला गोलपरा आसाम
(8) श्री चांग लेम्बा पिता श्री चेनुपा चांग जाति चांग उम्र 26 साल निवासी ट्युनसांग लिम्पुकोहो कोलोनी पुलिस थाना टयुनसांग जिला ट्युनसांग सदर नागालैण्ड
(9) श्री रहोनथूनगो पिता अबेमो हुमटेसोए उम्र 24 साल जाति लोथा निवासी मकान नम्बर 618 दिपशुपर बी चोखा पुलिस थाना चुमुकिदिमा इस्ट जिला दिमापुर नागालेण्ड
(10) हुटोका जिमी पिता श्री हुकेईवी जाति किश्चिन उम्र 23 साल निवासी हाखीजी जिला दीमापुर नागालैण्ड
(11) श्री नीपुटो जीमो पिता श्री केयेवी जीमो उम्र 25 साल निवासी कियेकुहु विलेज पुलिस थाना जुनेहबोटो जिला जुनेहबोटो, नागालैण्ठ
(12) टेमोम पिता श्री चिगन्ये जाति किश्चियन उम्र 24 साल निवासी गोन लअंधा घुई पुलिस थाना मोन नागालैण्ड
(13) टोनखाह कोन्याक पिता टोपोन्ग कोन्याक उम्र 27 साल निवासी डंकन बस्ती पुलिस थाना वेस्ट पुलिस स्टेशन दीमापुर नागालैण्ड
(14) श्री डब्लु नोची भांग पिता श्री के. योंगटो जाति किश्चियन उम्र 19 साल निवासी 102 पोस्ट ऑफिस टुयन्सेग पुलिस थाना टुयन्सेग जिला दुयन्सेग सदर नागालैण्ड
(15) श्री आशीश राजपूत पिता श्री गंगासिह राजपूत जात्ति राजपूत उम्र 30 साल निवासी फलेट नम्बर 799/6024 शिव शक्ति फ्लेट अपोजीट सोराश्ट्र पटेल सोसायटी मीठबंजन रोड पुलिस थाना बापू नगर अहमदाबाद
(10) श्री हर्श सुमन भाई पटेल पिता श्री सुमन भाई भाईचयभाई उम्र 28 साल जाति पटेल निवासी सी-403 वालकेश्वर फलेट के के नगर रोड नियर निलकंठ महादेव मन्दिर घाटलोडिया पुलिस थाना घाटलोडिया जिला अहमदाबाद
(17) श्री अलिका संगतम पिता श्री अलून उम्र 30 साल जाति संगतम निवासी मकान नम्बर-146 सिटीकिमा न्यू पुलिस थाना 4 माईल सेन्ट्रल जैल जिला दिमापुर नागालैंड दृ
(18) श्री संगमाई चांग पिता श्री के आर अहोशी चांग उम्र 19 साल जाति चांग निवासी मकान नम्बर 640 एमकेजी रोड ऑफिसर कॉलोनी टयुंनसांग सदर पुलिस थाना टयुंनसांग जिला टयुंनसांग नागालैंड
(19) श्री अविका यपथोमी पिता श्री झुकिये उम्र 22 साल जाति सुभी निवासी मकान नम्बर-101 के होलोहोन पुलिस थाना 4 माईल सेन्ट्रल जैल जिला दिमापुर नागालैण्ड
(20) श्री महालीवीटो अंगामी पिता थिनो उम्र 29 साल निवासी जाति अंगामी निवासी मकान नम्बर 07. सेक्टर ए गांव डिफुपार बी. पुलिस थाना डीफुपार दीमापुर नागालैण्ड
(21) श्री कैलुहेलीये नेजुहली पिता श्री रिजेहुले नेजुहली उम्र 33 साल जाति अंगामी निवासी मकान नम्बर 7बी कछारीगांव पोस्ट पीवीमा थाना वेस्ट दीमापुर इन्ड्रस्ट्रीयल स्टेट नागालैण्ड 797113 हाल चुमकीदीमा पुलिस थाना घुमकीदीमा दीमापुर नागालैण्ड
(22) श्री अच्चा काथ पिता हैचलुका काथ उम्र 21 साल निवासी गांव तस्युमनु पुलिस थाना तस्युमनु दीमापुर जिला दीमापुर नागालैण्ड
(23) श्री सुमन डेबनाथ पिता सुकुमार डेबनाथ उम्र 29 साल देलीजु कोलोनी कुदा विलेज दिमापुर सदर दिमापुर पुलिस थाना ईस्ट दिमापुर नागालैण्ड
(24) श्री सैयद जायन पिता मोहम्मद समीर व मम्मी का नाम प्रवीण खान उर्फ यास्मीन उम्र 21 साल जाति मुसलमान निवासी मालवानी गली नम्बर ०३. कौशिक निवास चोल मलाड पुलिस थाना चौकी नम्बर 05 मलाड मुम्बई महाराष्ट्र
(25) श्री हिमान्शु पिता श्री जयनारायण जाति जाट उम्र 37 साल निवासी डब्लयू जेड 30 महेश विहार ओम विहार फेस 02 ए नियर एंजल पब्लि स्कुल उत्तमनगर डी के मोहन गार्डन पुलिस थाना मोहन गार्डन उत्तमनगर न्यू दिल्ली
(26) श्री अमीर अली पिता श्री मोहम्मद हारून जाति मुसलमान उम्र 33 साल निवासी मकान नम्बर 206 सी मुनिरका साउथ वेस्ट देहली पुलिस थाना किशनगढ़ न्यू दिल्ली
(27) श्री हेमन्त मित्र उर्फ साजन पिता श्री रणजीत मित्र उम्र 44 साल जाति ब्राज्ञाण निवासी फ्लैट नम्बर सी. 104. किर्ति सागर सेटेलाईट नियर प्रेरणा तीर्थ देरासर पुलिस थाना आनन्दनगर अहमदाबाद सिटी गुजरात
(28) श्री अकिंत विशाल राजपूत पिता श्री विशाल राजपूत जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी डी-185 कृश्णा पार्क खानपुर देवली रोड देवली साकेत कोर्ट पुलिस थाना साकेत दिल्ली दक्षिण
(29) नेहगौलेन हाउकिप उर्फ जैकब पिता श्री पाउहुन हाउकिप उम्र 32 साल निवासी जी ग्येलबुन विलेज गेमनोम सपोरमईना पोस्ट मोटबुंग पुलिस थाना सपोरमईना जिला कांगपोकपी मणीपुर
(30) केयूल शाह उर्फ भटटी उर्फ प्रिन्स पिता श्री आनन्द शाह जाति जैन उम्र 33 साल निवासी म०न० 31-के, हरिपार्क सोसायटी, नीयर अंकुर बस स्टॉप, नारायणपुरा थाना नारायणपुरा जिला अहमदाबाद
गुजरात कॉल सेन्टर का मैनेजर
(31) श्री शाह प्रमिल पिता पूर्याग भाई जाति शाह उम्र 25 साल निवासी ए-27 शांतिटोंवर नीयर माणक बाग हॉल नेहरूनगर पुलिस थाना सेटेलाईट जिला अहमदाबाद गुजरात
(31) श्री शाह प्रमिल पिता पूर्वांग भाई जाति शाह उम्र 25 साल निवासी ए-27 शांतिटॉवर नीयर माणक बाग हॉल नेहरूनगर पुलिस थाना सेटेलाईट जिल्ला अहमदाबाद गुजरात
(32) सुश्री माया सुबा उर्फ ऋचा सुबा पुत्री श्री प्रेम सुबा जाति नेपाली सुबा उम्र 26 साल निवासी मकान नम्बर 92. सेवक लोथा कॉलोनी, दीमापुर पुलिस थाना वेस्ट जिला दीमापुर नागालैण्ड
(33) सुश्री हैलीरियानची सीएच मराक पुत्री श्री वीम्बल आर संगमा जाति गारो उम्र 21 साल निवासी वारीबोक्ये पुलिस थाना रोग्ररम जिला वेस्ट गारो हिल्स रोगराम 794002 मेघालय
(34) सुश्री शशीमोंगला उर्फ अमींग कलींग पिता श्री असेमवाटी वालिंग उम्र 22 साल निवासी 353 लेन्द्रीजन विलेज नियर लिमा एयर हॉयर सेकेन्डरी स्कूल लेन्द्रीजन पुलिस थाना वेस्ट जिला दीमापुर
(35) सुश्री अपेनो किकोन पुत्री श्री नयनबेमो किकोन जाति लोथा उन 20 साल निवासी बीपीओ मोईलन प्योचु वोखा नागालैण्ड तहसील वोखा पुलिस थाना वोखा जिला वोखा नागालैण्ड
(36) सुश्री विनी जिम्मो पिता श्री न्युकाटो जिम्मो उम्र 23 साल निवासी मकान न 232/ए ब्लोक नम्बर 07 थाहीकूह विलेज दिमापुर नागालैण्ड
(37) सुश्री नेपे टोईसा पुत्री श्री एस.नयामनाई कोनयक उम्र 24 साल निवासी चांगलनसु गांव नियर मोन्याशु विलेज मोन पुलिस थाना मोन दीमापुर नागालैण्ड
(38) सुश्री टिना लूंगफा पुत्री श्री देलेई लूंगफा उम्र 32 साल जाति नागा लोथा निवासी योखा दयांग पोस्ट बडापानी पुलिस थाना बढापानी जिला दयांग नागालैंड
(39) श्रीमती सोंगला चांग पिता श्री तेलीमेरेन चांग पत्नी श्री अचाकत उम्र 22 साल निवासी मकान नम्बर-146 रजफे विलेज पुलिस थाना दिमापुर जिला दिमापुर नागालैंड हाल 4 माईल पुलिस थाना दिमापुर जिला दिमापुर नागालैंड
(40) सुश्री हिली जीमी पुत्री श्री निगातों उर्फ नगुकाटो जीमो उम्र 18 साल जाति किश्चयन निवासी मकान नम्बर 913 थाईखु विलेज पुलिस थाना दिमापुर जिला दिमापुर नागालैंड
(41) सुश्री जूनाली सोनोवाल पुत्री श्री घम्बीराम सोनोवाल उम्र 32 साल जाति आसामीस निवासी बालीजन हाथीगड पुलिस थाना धेमाजी जिला घेमाजी आसाम
थाना सविना की कार्यवाही टीम-
- श्री अजय सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सविना
- श्री अजयराज सिंह उप निरीक्षक थाना सविना
- श्री रघुवीर सिंह सउनि थाना सविना
- श्री लाल सिंह सउनि
- श्री प्रीतम सिंह सउनि
- श्री जितेन्द्र सिंह हैडकानि 2784
- श्री राजेन्द्र सिंह हैडकानि 1713
- 7. श्री हितेन्द्र सिंह हैडकानि
- श्री कृष्णप्रताप सिंह हैढकानि
- श्री राजेन्द्र गुर्जर हैडकानि 15
- श्री बिनेश कुमार हैडकानि 1484
- श्री मुकेश कुमार कानि 3065
- श्री छगनलाल कानि 2533
- श्री विकम सिंह कानि 1959
- श्री सतपाल सिंह कानि 896
- श्री मांगीलाल कानि 1096
- सुश्री उषा कुंवर महिला कानि 1889
- सुश्री अर्चना महिला कानि 2188
- श्री मनोज कानि 1533

