24newsupdate उदयपुर. सिक्ख समाज सेवा समिति के अध्यक्ष रविन्द्र पाल सिंह कप्पू ने बताया कि सिक्ख कालोनी गुरूद्वारा सच खण्ड दरबार में डायबिटीज व ब्लड प्रेशर के साथ इस बार युरिक ऐसिड़ चेकअप का नि: शुल्क केम्प सुबह 7 बजे से 9 बजे तक लगाया गया जिसमें डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर के 167 लोगों की जांच की गई तथा 67 लोगों ने अपना युरिक ऐसिड़ निशुल्क चेक अप करवाया | जिसमें करीब पचास लोगों का युरिक ऐसिड़ नोरमल से ज्यादा पाया गया रविन्द्र पाल सिंह कप्पू ने बताया कि सिक्ख समाज सेवा समिति पिछले बाहरा वर्षों लगातार डायबिटीज व ब्लड प्रेशर का नि:शुल्क केम्प लगाते आ रहे है लेकिन इस बार से युरिक ऐसिड़ की भी नि:शुल्क जांच की गई | केम्प में काफी लोगो ने बड चढ कर हिस्सा लिया व चेकअप करवाया | केम्प में आयुष अरोड़ा, पंकज चपलोत, जगजीत सिंह, विवेक व्यास,गुरप्रीत सिंह, तरन कौर, तोषी कालरा,हरि सिंह, अनिल मोदी सहित कई लोगों ने सहयोग किया
डायबिटीज ,ब्लड प्रेशर के 167 व युरिक ऐसिड़ के 67 लोगों की केम्प में:शुल्क जांच की गई

Advertisements
