Site icon 24 News Update

राशन डीलर एसोसिएशन ने बायोमेट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया जटिल होने पर जताया रोष   

Advertisements

24 News Update खेरवाड़ा, राशन डीलर एसोसिएशन तहसील खेरवाडा एवं नयागांव के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र कलाल ने जिला रसद अधिकारी से मांग की है कि वर्तमान में राशन वितरण के लिए जो पोस मशीन उपलब्ध है उसमें हाल ही में नवीन फिंगरप्रिंट सेंसर लगाए गए हैं उसके कारण बायोमेट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया अत्यंत जटिल हो गई है। डीलर्स द्वारा उपभोक्ताओं के अंगूठे का स्कैन बार-बार फेल हो रहा है जिससे राशन वितरण में भारी समस्याओं का सामना राशन डीलर्स को करना पड़ रहा है। इसके शीघ्र समाधान की मांग की गई है ताकि रक्षाबंधन के त्योहार पर उपभोक्ताओं खाद्यान्न उपलब्ध कराने में परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसी संदर्भ में राशन डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भी खाद्य मंत्री को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है। कलाल ने बताया कि पोस मशीन नहीं चलने से केवाईसी एवं आधार सीडिंग के कार्य में भी परेशानियां हो रही है।

Exit mobile version