24 न्यूज अपडेट उदयपुर. राशन डीलर्स ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सोंपा है राशन डीलर्स का कहना है की उनकी मांगो को शीध्र पूरा नहीं किया गया तो एक अगस्त से प्रदेश व्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए उदयपुर जिले के सभी राशन डीलर्स भी हड़ताल पर उतरेंगे जिला कलक्टर को ज्ञापन सोंपने आये राशन डीलर्स ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सोंपा है राशन डीलर्स ने प्रति माह 30 हज़ार रूपये का मानदेय दिए जाने की मांग करते हुए कहा है कि पूर्व में दी जाने वाली 2 प्रतिशत छीजत पुन: दी जानी चाहिए साथ ही उनका कहना है की राशन डिपो से राशन की दुकानों के बिच गेंहू चोरी किया जाता है जिसके चलते हर बार 2 क्विंटल गेंहू कम आता है या तो छीजत दी जाय या 2000 रूपये प्रति माह बोनस दिया जाय ही राशन डीलर्स ने सरकार द्वारा वृद्धजनो को घर घर जाकर राशन पहुचाने की योजना का स्वागत करते हुए कहा है वे इस योजना का स्वागत करते है लेकिन इसके लिए दिया जाने वाला मानदेय बीस रूपये से बढ़ाकर सो रूपये किया जाना चाहिए ।
राशन डीलर्स ने कहा-2 प्रतिशत छीजत दी जाए, 30 हजार मानदेय तय हो, मांगें नहीं मानी तो 1 अगस्त से हड़ताल

Advertisements
