24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर पुलिस ने दुष्कर्म के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। खेरोदा थाना पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त की। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने इस संवेदनशील मामले में तेजी से कार्रवाई की।
खेरोदा थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद, थानाधिकारी सुरेश विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत जांच शुरू की। 24 घंटे के भीतर आरोपी दाढ़म सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद किया। पूछताछ पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार, दाढ़म सिंह के खिलाफ पहले से मारपीट का एक मामला दर्ज है। उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है ताकि अन्य संभावित अपराधों का पता लगाया जा सके। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और वृताधिकारी राजेंद्र सिंह जैन के सुपरविजन में की गई। थानाधिकारी सुरेश विश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम में कांस्टेबल बाबूलाल और कुलदीप शामिल थे। टीम ने त्वरित और समन्वित प्रयासों से आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे में दबोचा, मोटरसाइकिल जब्त

Advertisements
