24 न्यूज अपडेट, उदयपुर | 26 अप्रैल 2025
उदयपुर के बडगांव थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक सनसनीखेज मामले में आदतन अपराधी हुकम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पीड़ित पर लोहे के सरिए से जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने तकनीकी सहायता और सूचना के आधार पर आरोपी को धर दबोचा और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले की जांच अभी जारी है।
घटना का विवरण
17 अप्रैल 2025 को गुलाब सिंह, पिता रामसिंह, निवासी गुरु की पालडी, थाना बडगांव, ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। उनके अनुसार, 16 अप्रैल 2025 की रात करीब 11:00 बजे पालडी गांव में दो व्यक्ति सड़क पर हंगामा कर रहे थे। जब गुलाब सिंह ने उन्हें टोका, तो एक व्यक्ति ने खुद को हुकम सिंह बेदला बताते हुए धमकी दी और कहा, “मैं बेदला का दादा हूं, तुम मुझे नहीं जानते।” दोनों वहां से चले गए। अगले दिन शाम को हुकम सिंह अपने साथी के साथ होंडा शाइन मोटरसाइकिल पर गुलाब सिंह के घर पहुंचा। उसने गुलाब सिंह को धमकाते हुए कहा, “कल तू पंचायती कर रहा था, आज तुझे सबक सिखाता हूं।” इसके बाद हुकम सिंह ने जान से मारने की नीयत से गुलाब सिंह के सिर पर लोहे के सरिए से हमला किया। गुलाब सिंह के चिल्लाने पर आरोपी अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और पुलिस उप अधीक्षक कैलाशचंद्र के सुपरविजन में बडगांव थानाधिकारी पूरण सिंह ने अपनी टीम के साथ त्वरित कार्रवाई की। तकनीकी सहायता और सूचना के आधार पर 26 अप्रैल 2025 को आरोपी हुकम सिंह, पिता मनोहर सिंह, निवासी आस्था ट्रेनिंग सेंटर के पास, बेदला, को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
हुकम सिंह एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ कुल 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें 3 हत्या के प्रयास, 1 डकैती, 1 बलवा और मारपीट, 1 अवैध हथियार रखने का मामला शामिल है। पुलिस उसके अन्य अपराधों की भी जांच कर रही है।पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के बयान, चिकित्सा रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई को और मजबूत किया जा रहा है। हुकम सिंह के साथी की तलाश जारी है, और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की जांच की जा रही है।
पुलिस टीम
थानाधिकारी पूरण सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में सहायक उपनिरीक्षक रणजीत सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह और कांस्टेबल प्रमोद कुमार शामिल थे। टीम की त्वरित कार्रवाई ने इस गंभीर मामले में तुरंत सफलता दिलाई।

