24 News Update जयपुर। कजाकिस्तान में जिंदगी की जंग लड़ रहे जयपुर के नयाबास गांव निवासी 22 वर्षीय राहुल घोसलिया की भारत वापसी की राह तय हो गई है। दिवाली के दिन, 20 अक्टूबर को, एयर एम्बुलेंस के जरिए राहुल को जयपुर लाया जाएगा और सीधे एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा।
राहुल साल 2021 से कजाकिस्तान के अस्ताना शहर से MBBS की पढ़ाई कर रहा था। 8 अक्टूबर को कॉलेज की लाइब्रेरी में पढ़ाई करते समय उसे ब्रेन हेमरेज हुआ। तब से वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। उसके दोस्तों के अनुसार, हादसे के बाद अगले 30 घंटों तक राहुल होश में था, लेकिन फिर उसकी हालत बिगड़ गई।
राहुल को भारत लाने के प्रयास में उसके परिवार के साथ-साथ कई सामाजिक संस्थाएं भी जुटीं। राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने बताया कि विदेश मंत्रालय, इंडियन कम्युनिटी वेलफेयर फंड, राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका और जन सहयोग से इस प्रयास को सफल बनाया गया। उन्होंने बताया कि जयपुर जिला कलेक्टर से चर्चा कर भारत में एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज की पूरी व्यवस्था कर दी गई है।
राहुल की MBBS की पढ़ाई अगले साल पूरी होने वाली है और दिवाली के अवसर पर उसके देश वापसी की खबर ने परिवार और सामाजिक सहयोगियों में उत्साह और राहत का माहौल बना दिया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.