24 News Update उदयपुर। इंदौर (मध्य प्रदेश) के वाघेला गार्डन सभागार में आयोजित होने वाली वेस्ट इंडिया सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए राजस्थान टीम की घोषणा कर दी गई है। राज्य संघ के सचिव डॉ. देवेन्द्र साहू ने बताया कि सीनियर पुरुष टीम की कमान अजयराज गुर्जर तथा सीनियर महिला टीम का नेतृत्व मनीषा प्रजापत करेंगी। राजस्थान टीम में सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों का चयन किया गया है। टीम मैनेजर गौरव साहू, पुरुष टीम के कोच आशीष जैमन एवं महिला टीम के कोच आशीष ओझा होंगे। राजस्थान टीम बुधवार को उदयपुर से इंदौर के लिए रवाना हुई।
राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने बताया कि उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक विनोद साहू को प्रतियोगिता का मुख्य निर्णायक एवं चीफ जूरी नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें इंदौर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कोच सर्टिफिकेट कोर्स (लेवल-2) का कोऑर्डिनेटर भी बनाया गया है, जिसमें वे देशभर से चयनित 16 कोचों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। विनोद साहू पूर्व में भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं।
वेस्ट इंडिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए राजस्थान टीम घोषित

Advertisements
