24 News Update जयपुर — राज्य निर्वाचन आयोग ने राजस्थान की पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। आगामी 8 जून को जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान होगा, जबकि सरपंच और पंच पदों के लिए भी इसी दिन वोटिंग होगी। इसके बाद 9 जून को मतगणना और उपसरपंचों का चुनाव, 10 जून को जिला प्रमुख/प्रधान और 11 जून को उपप्रधान पदों के लिए निर्वाचन संपन्न होगा।
किस-किस पद पर होंगे उपचुनाव?
इन उपचुनावों के तहत जिला प्रमुख के 1, प्रधान के 2, उपप्रधान के 1, जिला परिषद सदस्य के 7, पंचायत समिति सदस्य के 18, सरपंच के 17, उपसरपंच के 15 और पंच के 169 पदों पर चुनाव कराए जाएंगे।
🔹 मुख्य तिथियां एवं समय-सारणी:
📌 जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य
नामांकन की अंतिम तिथि: 26 मई (11 बजे से 3 बजे तक)
संवीक्षा: 27 मई सुबह 11 बजे से
नाम वापसी: 28 मई (दोपहर 3 बजे तक)
मतदान: 8 जून (प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक)
मतगणना: 9 जून (प्रातः 9 बजे से)
📌 जिला प्रमुख / प्रधान
मतदान (यदि आवश्यक): 10 जून (दोपहर 3 से 5 बजे तक)
परिणाम की घोषणा: मतदान समाप्ति के बाद तुरंत
📌 उपप्रधान
मतदान (यदि आवश्यक): 11 जून (दोपहर 3 से 5 बजे तक)
📌 सरपंच व पंच
नामांकन: 26 मई (10 बजे से 3 बजे तक)
संवीक्षा और नाम वापसी: 27 मई
मतदान: 8 जून (प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक)
मतगणना: 8 जून (मतदान समाप्ति के तुरंत बाद)
📌 उपसरपंच
चुनाव: 9 जून (दोपहर 12 से 1 बजे के मध्य, यदि आवश्यक)
राजस्थान पंचायतीराज उपचुनाव : 8 जून को मतदान, 10 से 11 जून तक प्रमुखों का चयन

Advertisements
