Site icon 24 News Update

पंचायत उपचुनाव के लिए रवाना हुए मतदान दल, कल है वोटिंगपंचायत उपचुनाव के लिए रवाना हुए मतदान दल, कल है वोटिंग

Advertisements
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। पंचायत उपचुनाव को लेकर शनिवार को मतदान दल उदयपुर शहर के जिला परिषद से रवाना हुआ इस दौरान मतदान के लिए जाने वाले अधिकारियों को ट्रेनिंग देकर रवाना किया गया आपको बता दे कीपचायत उप चुनाव 2024 के तहत जिले में रिक्त पदों के लिए उपचुनाव निर्धारित मतदान केन्द्रों पर 30 जून को सम्पन्न होंगे.जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर बूथ स्तर पर जिम्मेदार अधिकारी यथा संबंधित बीएलओ, संस्था प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी को इन मतदान दलों के कार्मिकों के लिए मतदान केन्द्र पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है.वहीं संबंधित उपखण्ड अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकास अधिकारी को पर्यवेक्षण का दायित्व सौंपा है.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में उपचुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भीण्डर पंचायत समिति की कुण्डई ग्राम पंचायत में सरपंच, बग्गड़ के वार्ड 8 में वार्डपंच व केदारिया में वार्ड 5 में वार्डपंच, पंचायत समिति बड़गांव की ग्राम पंचायत बेदला में वार्ड संख्या 5 में वार्डपंच तथा खेरवाड़ा पंचायत समिति की कातरवास व ढीकवास में सरपंच पद के लिए उपचुनाव 30 जून को होगा
Exit mobile version