24 News Update उदयपुर। राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का दो दिवसीय प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन 19 व 20 दिसंबर को श्रीगंगानगर में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में भाग लेने के लिए उदयपुर से करीब 100 शिक्षक प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान के नेतृत्व में बस द्वारा रवाना हुए।
संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर परमार ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन शुक्रवार 19 दिसंबर को दोपहर 12 बजे होगा, जबकि खुला मंच एवं समापन समारोह 20 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने बताया कि सम्मेलन में आठ वर्षों से रुके तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण, पांच वर्षों से लंबित पदोन्नतियों, पारदर्शी तबादला नीति लागू करने तथा टीएसपी प्रतिबंधित जिलों में वर्षों से कार्यरत शिक्षकों को उनके गृह जिलों में समायोजन जैसे अहम मुद्दों पर मंथन किया जाएगा।
सम्मेलन में शिक्षकों को बीएलओ सहित सभी गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, वरिष्ठ अध्यापक व व्याख्याता संवर्ग में लंबित पदोन्नतियां प्रारंभ करने, न्यायालयीन प्रकरणों के निस्तारण तक तदर्थ पदोन्नति, ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को विशेष ग्रामीण भत्ता, वेतन विसंगतियों के निराकरण तथा ग्रेड पे संशोधन सहित अन्य मांगों पर विचार किया जाएगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.