24 न्यूज अपडेट, पाली। पाली शहर में रविवार रात तीन बजे से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। शहर के निचले इलाकों में भारी जलभराव के चलते हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं। कई मोहल्लों में पानी घरों में घुस गया है और शहर की प्रमुख सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं। बारिश के चलते प्रशासन को स्कूलों में अवकाश घोषित करना पड़ा है, वहीं दो ट्रेनों के मार्ग भी बदलने पड़े हैं।
करंट से युवक की मौत, शहर में शोक
शहर के अंबेडकर नगर में 35 वर्षीय कैलाश पुत्र उगमाराम की सुबह दूध लाते वक्त करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। कॉलोनी में भरे पानी में बिजली प्रवाहित हो गई थी, जिससे वह चपेट में आ गए। इस हादसे ने प्रशासनिक लापरवाही और विद्युत सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कॉलोनियों में जलभराव, गाड़ियां डूबीं
वीडी नगर, आदर्श नगर, केशव नगर, गोकुलवाड़ी, बापू नगर, नया गांव रोड, रामदेव रोड और सिंधी कॉलोनी जैसे कई इलाकों में पानी घरों तक पहुंच चुका है। कई पॉश कॉलोनियों में घरों के बाहर खड़ी गाड़ियां डूब गई हैं। सिंधी कॉलोनी की तस्वीरों में लोग कमर तक पानी में फंसे दिखे।
दुकान ढही, पिकअप पलटी, कारें बह गईं
हैदर कॉलोनी में एक दुकान भारी बारिश के कारण गिर गई, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। विवेकानंद सर्किल पर एक पिकअप नाले में फंसकर पलट गई, जिससे ड्राइवर घायल हो गया। राजीव गांधी कॉलोनी में एक कार पानी में डूब गई।
रेल सेवा प्रभावित, दो ट्रेनों का रूट बदला
पाली मारवाड़ यार्ड में पानी भरने से रेलवे को दो प्रमुख ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित करने पड़े हैं:
जोधपुर–साबरमती एक्सप्रेस (12461) अब केरला–लूनी–समदड़ी–भीलड़ी होते हुए पालनपुर जाएगी।
जैसलमेर–काठगोदाम एक्सप्रेस (15013) अब जोधपुर–मेड़ता रोड–फुलेरा–जयपुर होकर संचालित की जा रही है।
सड़क संपर्क टूटा, निचले इलाके शहर से कटे प्रशासन सक्रिय, येलो अलर्ट जारी
पांच मौका पुलिया, भटवाड़ा के पास जोधपुर रोड पर 3 फीट तक पानी भर चुका है। हाउसिंग बोर्ड, मिल गेट, सोसाइटी नगर और सर्वोदय नगर अंडरब्रिज सहित कई इलाकों का संपर्क मुख्य शहर से टूट गया है। रेलवे ट्रैक भी जलमग्न हो चुका है। जिला कलेक्टर एलएन मंत्री और एसपी चुनाराम जाट लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं। मौसम विभाग ने पाली जिले में अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें मध्यम से भारी वर्षा और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.