24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर में 14 अगस्त से एक बार फिर मानसून सक्रिय होने जा रहा है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम और पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से शहर सहित पूरे संभाग में वर्षा का नया दौर शुरू होगा। मौसम केन्द्र जयपुर ने 14 से 16 अगस्त तक उदयपुर, भरतपुर, कोटा, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटे के दौरान उदयपुर सहित राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहा। हालांकि, पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहा। राज्य में सर्वाधिक वर्षा धौलपुर में 32.0 मिमी दर्ज की गई।
13 अगस्त को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 36.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उदयपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। वहीं बीकानेर, फलोदी, बाड़मेर, जैसलमेर, जयपुर और चित्तौड़गढ़ में भी तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान में मानसून ट्रफ बठिंडा, पटियाला और देहरादून से होकर गुजर रही है। 15 अगस्त के बाद इसके सामान्य स्थिति में लौटने की संभावना है, जिससे उदयपुर सहित पूरे संभाग में बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है।
इस मानसून सीजन में अब तक उदयपुर जिले में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश स्तर पर 1 जून से 11 अगस्त तक जहां औसत 278.2 मिमी वर्षा होती है, वहीं इस बार अब तक 431 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से 55 प्रतिशत ज्यादा है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में झीलों के जलस्तर में बढ़ोतरी और ग्रामीण इलाकों में जलभराव की स्थिति बनने की भी संभावना है
उदयपुर सहित अन्य संभागों में 14 अगस्त से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया

Advertisements
