24 news Update बीकानेर। भारत में रेल संचालन की शुरुआत को 172 वर्ष हो चुके हैं। इस लंबे सफर में देशभर में कई ऐसे रेलवे स्टेशन बने, जो अब अपनी 100 वर्ष से अधिक की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर चुके हैं। इन स्टेशनों को भारतीय रेल की विरासत के रूप में संरक्षित करने और उनके गौरवशाली इतिहास को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय ने “रेलवे स्टेशनों के शताब्दी समारोह” मनाने का निर्णय लिया है।
इसी क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर स्टेशन पर 7 से 13 नवंबर तक स्टेशन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, इस दौरान बीकानेर स्टेशन के विकास और उसके ऐतिहासिक सफर को दर्शाने वाली एक विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
उद्घाटन करेंगे अर्जुन राम मेघवाल
कार्यक्रम के प्रथम दिन 7 नवंबर को भारत सरकार के विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल मुख्य अतिथि के रूप में प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। बीकानेर (पश्चिम) सांसद जेठानंद व्यास विशिष्ट अतिथि होंगे। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
सप्ताहभर चलेंगे सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम
महोत्सव के दौरान स्टेशन परिसर में विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें बच्चों के लिए चित्रकला, निबंध लेखन व खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रभात फेरी, स्वच्छता अभियान, स्टेशन भवन पर थीम आधारित विशेष रोशनी और स्काउट-गाइड दल द्वारा बैंड प्रदर्शन शामिल रहेगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.