Site icon 24 News Update

रेलवे की डिजिटल चौकसी: फर्जी सूचनाओं पर अब रियल-टाइम मॉनिटरिंग, 20 से अधिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर कार्रवाई शुरू

Advertisements

24 News update नई दिल्ली। त्योहारों के इस व्यस्त सीजन में जब देशभर में लाखों यात्री रेल यात्रा कर रहे हैं, रेलवे प्रशासन ने अपनी डिजिटल चौकसी प्रणाली को और मजबूत किया है। रेलवे अब न केवल ट्रेनों की समयबद्धता और सुरक्षा पर, बल्कि सूचना की प्रामाणिकता पर भी कड़ी निगरानी रख रहा है।
हाल के दिनों में कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा पुराने या भ्रामक वीडियो शेयर कर भीड़भाड़, टिकट संकट और सुविधाओं को लेकर अफवाहें फैलाने की कोशिश की जा रही थी। इन मामलों में रेलवे ने 20 से अधिक ऐसे हैंडल्स की पहचान कर एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की है।
रेल मंत्रालय के अनुसार, रेलवे की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम 24×7 सक्रिय है और संदिग्ध कंटेंट को ट्रैक करने के लिए अत्याधुनिक डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल कर रही है। उद्देश्य यह है कि यात्रियों तक केवल सत्यापित और विश्वसनीय जानकारी पहुंचे।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी अनजाने स्रोत से प्राप्त वीडियो या पोस्ट पर विश्वास न करें और केवल मंत्रालय के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स — @RailMinIndia (X, Facebook, Instagram, YouTube) से जारी अपडेट्स को ही फॉलो करें।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह कदम न केवल अफवाहों पर रोक लगाने के लिए है, बल्कि डिजिटल युग में रेल प्रशासन और यात्रियों के बीच विश्वास की नई कड़ी स्थापित करने का प्रयास भी है।

Exit mobile version