Site icon 24 News Update

राजस्थान में ‘राजभवन’ अब ‘लोकभवन’: राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना, 1 दिसंबर से लागू

Advertisements

24 News Update जयपुर, राजस्थान सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए राजभवन का नाम बदलकर ‘लोकभवन’ कर दिया है। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, नया नाम 1 दिसंबर से प्रभावी हो गया है। अब राज्यपाल के आधिकारिक आवास व कार्यालय को लोकभवन के नाम से जाना जाएगा।
औपनिवेशिक नाम से आगे बढ़ते हुए ‘लोक’ को प्राथमिकता
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि यह बदलाव औपनिवेशिक मानसिकता से निकलकर लोकतांत्रिक भारतीय संस्कृति को सम्मान देने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा—
“भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हमारे संविधान की उद्देशिका ‘हम भारत के लोग’ से शुरू होती है। लोकतंत्र में ‘लोक’ सर्वोपरि है, इसलिए राज्यपाल का कार्यस्थल अब ‘लोकभवन’ कहलाएगा। यह केवल नाम परिवर्तन नहीं, बल्कि जनता की भावनाओं और लोक आकांक्षाओं का प्रतीक है।”
देश का नौवां राज्य बना राजस्थान
राजस्थान से पहले देश के आठ राज्यों में राजभवन का नाम ‘लोकभवन’ किया जा चुका है। केंद्र शासित प्रदेशों में अभी ‘राजनिवास’ नाम प्रचलित है, लेकिन वहां भी इसे ‘लोकनिवास’ करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। नाम परिवर्तन के साथ ही राजभवन से संबंधित सभी सरकारी दस्तावेजों, लेटरहेड, स्टेशनरी और रिकॉर्ड को लोकभवन नाम से अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
राजभवन परिसर में स्थित साइन बोर्ड और नेम प्लेट भी बदले जा रहे हैं।
सोशल मीडिया हैंडल्स में भी बदलाव
राजभवन से जुड़े सभी आधिकारिक सोशल मीडिया ग्रुप और हैंडल्स का नाम भी अब लोकभवन कर दिया गया है। शेष डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी नाम बदलने की प्रक्रिया जारी है।

Exit mobile version