Site icon 24 News Update

उदयपुर में पंजाबी खत्री समाज द्वारा भव्य श्री राधा-कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन

Advertisements

24 News Update उदयपुर। पंजाबी खत्री समाज, उदयपुर के तत्वावधान में स्थानीय श्री चारभुजा नाथ मंदिर भूपाल वाड़ी परिसर में श्री राधा-कृष्ण जी की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह धार्मिक अनुष्ठान तीन दिवसीय होगा, जिसकी शुरुआत गुरुवार, दिनांक 29 मई 2025 को प्रातः 6 बजे से सर्व प्रायश्चित, दश विध स्नान, गणेश पूजन, पुण्याहवाचन, पंचांग पूजन एवं कलश यात्रा के साथ होगी। इसके उपरांत स्थापित देवता पूजन एवं अग्नि स्थापन के कार्यक्रम आयोजित होंगे।

शुक्रवार, दिनांक 30 मई को स्थापित देवताओं की पूजा के साथ-साथ पौष्टिक होम, शांति होम एवं वास्तु हवन का आयोजन किया जाएगा। शनिवार, 31 मई को स्नपन, जीव न्यास, तत्व न्यास एवं शयन क्रियाएं सम्पन्न होंगी। इसी दिन प्रातः 6:50 बजे से 9:00 बजे तक श्री राधा-कृष्ण जी की प्रतिष्ठा की जाएगी और सांय 7:00 बजे पूर्णाहुति तथा प्रशादी का आयोजन होगा।
अध्यक्ष, पंजाबी खत्री समाज, उदयपुर ने बतया की इस तरह के आयोजन समाज को एक नई दिशा के साथ ही समाज को मजबूती प्रदान करने मे सार्थक कदम महत्वपूर्ण होते हैँ

Exit mobile version