24 News Update उदयपुर। श्री गंधर्विका गोवर्धनधारी भक्ति वेदांत हिल्स, इस्कॉन कोवे मंदिर के नवनिर्माण स्थल पर दो दिवसीय आध्यात्मिक उत्सव शनिवार से आरंभ हो गया। मंदिर में स्थापित होने वाले श्री निताई–गौरांग प्रभु के भव्य उत्सव विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य आयोजन कल रविवार, 16 नवम्बर को प्रातः 9:30 बजे से संपन्न होगा।
देशभर से पहुंचे वैष्णव भक्त आज यज्ञ, प्रार्थना और मंत्रोच्चार के साथ “पधारो गौरांग” का आह्वान करेंगे। मुख्य अनुष्ठानों में विग्रह प्राण प्रतिष्ठा, महाभिषेक, 1008 भोग अर्पण, कथा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, महाआरती एवं प्रसाद वितरण शामिल रहेंगे।
वास्तुयज्ञ एवं अधिवास सम्पन्न
उत्सव के प्रथम दिवस शनिवार को मुंबई से पहुंचे इस्कॉन जोनल सेक्रेटरी देवकीनंदन प्रभु, क्षेत्रीय पर्यवेक्षक भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज, भक्ति पद्म स्वामी महाराज, गुडाकेश प्रभु सहित देशभर से आए संत–वैष्णवों की उपस्थिति में वास्तुदोष निवारण हेतु वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वास्तुयज्ञ सम्पन्न कराया गया। इसके बाद भगवान के विग्रह का फल, पुष्प, तैल एवं धान आदि में अधिवास कराया गया। पूरे समय “हरे कृष्ण–हरे राम” महामंत्र का लगातार कीर्तन चलता रहा।
उदयपुरवासियों को आमंत्रण
प्रोजेक्ट डायरेक्टर मदन गोविंद प्रभु ने कहा कि यह उत्सव उदयपुर के आध्यात्मिक इतिहास का एक महत्वपूर्ण क्षण है। उन्होंने सभी भक्तों एवं शहरवासियों से आग्रह किया कि वे सपरिवार पधारकर इस दिव्य और दुर्लभ आध्यात्मिक उत्सव के साक्षी बनें।
इस्कॉन कोवे मंदिर में कल होगा विग्रह प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन, “पधारो गौरांग” मंत्रोच्चार से गूंजेगा परिसर

Advertisements
