24 न्यूज अपडेट, जयपुर। शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में शनिवार को शिक्षा संकुल में राज्य पुस्तकालय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश में सार्वजनिक पुस्तकालयों के विकास एवं सुदृढ़ीकरण के लिए राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान, कोलकाता द्वारा दी जा रही सहायता के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर सार्वजनिक पुस्तकालय खोलने का अहम निर्णय लिया गया।
इस योजना के प्रथम चरण में भरतपुर और जोधपुर जिलों में 50-50 सार्वजनिक ग्राम पंचायत पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे। ये पुस्तकालय ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरकारी भवनों में संचालित होंगे और इनमें 20 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था के साथ कंप्यूटर, चरित्र निर्माण एवं करियर मार्गदर्शन से संबंधित साहित्य उपलब्ध कराया जाएगा।
राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान के महानिदेशक डॉ. अजय प्रताप सिंह ने बैठक में बताया कि अगले चरण में राजस्थान के सभी जिलों की ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय खोलने की योजना बनाई जा रही है।
इसके अलावा, बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए सार्वजनिक पुस्तकालयों के भवन निर्माण, विस्तार, सौर ऊर्जा संयंत्र, फर्नीचर एवं राज्य व मंडल स्तरीय सेमिनारों के लिए प्रतिष्ठान से मिलने वाली आर्थिक सहायता पर भी चर्चा हुई। इस योजना के तहत राज्य को कुल 3.42 करोड़ रुपये की सहायता स्वीकृत की गई, जिसमें 137 लाख रुपये राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.