24 News Update निम्बाहेड़ा। लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़े निम्बाहेड़ा-मंगलवाड़ मार्ग पर टोल वसूली जारी रहने के खिलाफ मंगलवार को एडवोकेट निशांत मेहता और नगर परिषद के पूर्व पार्षद विजय काबरा ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, निम्बाहेड़ा के समक्ष जनहित याचिका दायर की।
याचिकाकर्ताओं ने कहा कि करीब 35 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर सौ से अधिक बड़े गड्ढे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। मार्ग पर जगह-जगह पत्थर और मिट्टी बिखरे होने से वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। दोपहिया वाहन चालक गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं और चारपहिया वाहनों के ऑयल चेंबर व टायर भी खराब हो रहे हैं। याचिका में बताया गया कि आरएसआरडीसी लिमिटेड के उदयपुर यूनिट के अंतर्गत यह मार्ग आता है और टोल संग्रह के साथ सड़क रखरखाव की जिम्मेदारी भी इन्हीं की है। इसके बावजूद लंबे समय से सड़क की मरम्मत नहीं हुई।
स्थानीय नागरिकों ने कई बार शिकायतें और ज्ञापन दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा लगातार उठाया जा रहा है।
याचिका में मांग की गई कि: सड़क की मरम्मत कार्य तुरंत शुरू कर एक सप्ताह में पूरा किया जाए। मरम्मत पूरी होने तक टोल वसूली रोकी जाए।
सड़क निर्माण की अवधि, लागत और ठेकेदार का नाम आदि दर्शाने वाले सूचनापट्ट लगाए जाएं। न्यायालय ने याचिका स्वीकार करते हुए प्रोजेक्ट डायरेक्टर आरएसआरडीसी लिमिटेड उदयपुर, जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़, नगर परिषद निम्बाहेड़ा के आयुक्त और अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को नोटिस जारी किया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.