Site icon 24 News Update

उदयपुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की आत्महत्या पर अजमेर में विरोध प्रदर्शन, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

Advertisements

24 News Update उदयपुर/अजमेर। उदयपुर जिले की एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजूबाला द्वारा प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने के मामले में प्रदेशभर में आक्रोश फैलता जा रहा है। इसी कड़ी में अजमेर में भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ से जुड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने बारिश के बीच कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अंजूबाला को दो महिला सुपरवाइजरों सहित अन्य कार्यालय स्टाफ द्वारा लगातार रिश्वत के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा कि “अंजूबाला ने सुसाइड से पहले अपने बेटे को एक वीडियो भेजा, जिसमें उसने यह स्पष्ट किया कि उससे डेढ़ लाख रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी और उसे लगातार अपमानित किया जा रहा था।”
परिजन दर्ज करवा चुके हैं मामला, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं
ज्ञापन में बताया गया कि मृतका के परिजनों द्वारा संबंधित थाने में मामला दर्ज करवाया गया है, बावजूद इसके अब तक किसी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
प्रदेश कोषाध्यक्ष कल्पना मिश्रा ने कहा कि “उदयपुर में घटी यह घटना प्रदेश की सभी महिला कार्यकर्ताओं के आत्मसम्मान पर हमला है। अगर दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।”
राज्यभर में विरोध, लेकिन प्रशासन मौन
प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने यह भी बताया कि केवल अजमेर ही नहीं, बल्कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी महिला कार्यकर्ताओं द्वारा इस घटना के खिलाफ आवाज उठाई गई है, परंतु सरकार और प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
उदयपुर में भी महिला संगठनों की बढ़ती नाराज़गी
इस घटना को लेकर उदयपुर में भी महिला संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। वे इस पूरे मामले की सीबीआई जांच और सभी दोषियों को बर्खास्त कर कठोर दंड की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version