Site icon 24 News Update

प्रोफेसर डॉक्टर सक्का स्वर्गीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के संग्रहालय में विश्व की सबसे छोटी चांदी की अटैची, चांदी की चंपल, व हाथ का पंखा, भेंट करेंगे प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

Advertisements

24 News Update उदयपुर। उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी 121 वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर प्रोफेसर डॉक्टर इकबाल सक्का ने शास्त्री जी के जीवन सेजुड़ी हुई लगभग लुप्त हुई निशानियां स्वर्गीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर विश्व की सबसे छोटी चांदी की अटैची हाथ का पंखा, चांदी की चंपल, बनाकर स्वर्गीय प्रधानमंत्री को याद करते हुए उनकी अनमोल निशानियां के मॉडल बनाकर देश के कोने-कोने तक पहुंचने के लिए प्रोफेसर डॉक्टर इक़बाल सक्का ने चांदी की एक इंच की अटैची, 1 सेंटीमीटर का हाथ का पंखा, वह 2 सेंटीमीटर की चांदी की चंपल, बनाकर रामनगर यूपी में स्थित उनके पुश्तैनी कच्चे घर को भारत सरकार द्वारा बनाए गए संग्रहालय में भेंट कर रहे हैं शास्त्री जी के संग्रहालय में रखी हुई लकड़ी की चंपल, अटैची, व पंखे के साथ मेरे द्वारा निर्मित विश्व की सबसे छोटी चांदी की अटैची चम्मच , हाथ का पंखा, उन अनमोल सामान के साथ रखी जाए इस बाबत डॉक्टर सक्का ने संग्रहालय के संस्थापक भारत सरकार व प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को पत्र लिखकर अवगत किया है।

Exit mobile version