24 News Udpate उदयपुर. उदयपुर के विश्व विख्यात स्वर्ण शिल्पी सौ विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर इक़बाल सक्का ने एक और ऐतिहासिक काम कर दिया, भाई बहन के पवित्र राखी के पर्व पर विश्व की सबसे छोटी चांदी की पूजा थाली, मात्र एक सेंटीमीटर सोने की राखी, एक मिलीमीटर कुमकुम पात्र, एक मिलीमीटर दीपक, एक मिलीमीटर नारियल, एक मिलीमीटर सोने का चावल, 1 मिली मीटर व तांबे, का कलवा एक मिलीमीटर बनाकर राखी की पूजा थाली में सजाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है, लेंस की मदद से देखे जाने वाली इन कलाकृतियों को राखी पर देश की सभी बहनों को भेंट कर रहे हैं राई के दाने के बराबर राखी ,
दीपक, कुमकुम पात्र ,नारियल, चावल , कलवा का वजन मात्र 100 मिलीग्राम सोना है और चांदी से बनी राखी की पूजा थाली का वजन 200 मिलीग्राम चांदी है बहनों की इस सौगात को बनाने में डॉक्टर सक्का को 5 दिन का समय लगा है यह विश्व की सबसे छोटी कलाकृतियां है जो राखी पर बहनों को डॉक्टर सक्का भेंट कर रहे हैं।
डॉ सक्का ने विश्व की सबसे छोटी पूजा थाली,राखी, दीपक ,कुमकुम पात्र, नारियल, चावल, व कलवा, बनाया

Advertisements
