Site icon 24 News Update

प्रो. सोडानी राज्यपाल के सलाहकार नियुक्त

Advertisements

24 Newes Update उदयपुर। नई शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन, नैक मूल्यांकन, शोध क्षेत्र एवं राजस्थान में उच्च शिक्षा के समग्र एवं व्यापक विकास के परिप्रेक्ष्य में राजस्थान के राज्यपाल महामहिम हरिभाऊ बागडे ने शिक्षाविद् प्रो. कैलाश सोडानी के व्यापक अनुभव को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें अपना सलाहकार (उच्च शिक्षा) नियुक्त किया है।
प्रो. कैलाश सोडानी की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि एवं नियुक्ति से नई शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन व शोध क्षेत्र में निश्चित रूप से बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। प्रो. कैलाश सोडानी सदैव नवाचार के लिए कृत संकल्पित रहे हैं। उन्होंने इस विषय पर कई संगोष्ठियों का आयोजन किया गया और इस विषय से संदर्भित पुस्तक का संपादन और लेखन कार्य भी किया गया है।
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएं देने के साथ ही उन्होंने महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर, गोविन्दगुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा और वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के कुलगुरु के गरिमामय पद का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, पंजाब और अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के प्रबंध मंडल में राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सदस्य रहे हैं।

Exit mobile version