उदयपुर, 21 जून। जनजातीय अंचल में शिक्षा, संस्कृति और सेवा के क्षेत्र में कार्यरत राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की ओर से आगामी सोमवार को ‘मनीषी पं. जनार्दनराय नागर संस्कृति रत्न अलंकरण समारोह’ का आयोजन किया जाएगा। यह समारोह प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में प्रातः 10.30 बजे प्रारंभ होगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह में पंजाब के राज्यपाल महामहिम गुलाबचंद कटारिया को ‘मनीषी पं. जनार्दनराय नागर संस्कृति रत्न अलंकरण’ से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर उन्हें अशोक स्तम्भ, भारत माता स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर विद्यापीठ की ओर से अभिनंदन किया जाएगा।
समारोह की अध्यक्षता विद्यापीठ के कुलाधिपति भंवर लाल गुर्जर करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, चित्तौड़गढ़ सांसद मन्नालाल रावत और वर्धमान महावीर कोटा ओपन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी उपस्थित रहेंगे। यह अलंकरण समारोह विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित जनार्दनराय नागर की स्मृति को समर्पित है, जिनकी प्रेरणा से विद्यापीठ शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक चेतना के क्षेत्र में सतत कार्य कर रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन का यह प्रयास है कि जनार्दनराय नागर की विचारधारा के अनुरूप समाज को दिशा देने वाले व्यक्तित्वों को हर वर्ष सम्मानित किया जाए। गुलाबचंद कटारिया को यह सम्मान उनके दीर्घकालिक सार्वजनिक जीवन, पारदर्शी प्रशासन, जनसेवा और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण में योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है। समारोह में शिक्षाविदों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रहने की संभावना है।
कटारिया को मिलेगा ‘मनीषी पं. जनार्दनराय नागर संस्कृति रत्न अलंकरण’

Advertisements
