Site icon 24 News Update

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे बोले – विश्वविद्यालय शीघ्र लागू करें राष्ट्रीय शिक्षा नीति, गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए NAAC मूल्यांकन अनिवार्य

Advertisements

24 News Update जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल और विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे ने प्रदेश के सभी राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के शीघ्र और प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता जताई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि NAAC मूल्यांकन हर विश्वविद्यालय के लिए अनिवार्य है, जिससे उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जा सके।
राज्यपाल महोदय की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रगति समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कुलाधिपति सचिवालय के प्रतिनिधि और पाँच प्रमुख विश्वविद्यालयों के कुलपति उपस्थित रहे। बैठक में विश्वविद्यालयों की NEP क्रियान्वयन की प्रगति और NAAC मूल्यांकन की स्थिति पर चर्चा की गई।
राज्यपाल बागडे ने कहा कि कुछ विश्वविद्यालयों ने शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय पहल की है, जो सराहनीय है। उन्होंने अन्य विश्वविद्यालयों को भी शीघ्र कार्रवाई करने का आह्वान किया।
उच्च शिक्षा नवाचार पर रिपोर्ट का विमोचन
बैठक में राज्यपाल ने “रीइमैजिन, रीइनवेस्ट, रीशेप – राजस्थान में उच्च शिक्षा का नवाचार: NEP 2020 के अनुरूप” शीर्षक से एक विशेष रिपोर्ट का विमोचन किया। यह रिपोर्ट केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर और महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपतियों के संयुक्त प्रयास से तैयार की गई थी।
राज्यपाल ने विशेष रूप से महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर की प्रशंसा करते हुए कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय देश का प्रथम विश्वविद्यालय है जिसने NEP 2020 की प्रमुख अनुशंसाओं को पूर्ण रूप से लागू किया है।

Exit mobile version