Site icon 24 News Update

प्रो. सी.पी. जैन बने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय विज्ञान महाविद्यालय के नए अधिष्ठाता

Advertisements

24 News Update उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति ने प्रो. के. बी. जोशी (भौतिकी विभाग) के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उन्हें विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता (Dean, University College of Science) के पद से कार्यमुक्त कर दिया है।
कुलपति ने इसके साथ ही फार्मेसी विभाग के प्रो. सी. पी. जैन को तत्काल प्रभाव से विज्ञान महाविद्यालय, उदयपुर के नए अधिष्ठाता के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति एक वर्ष की अवधि या अगली नियुक्ति आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए प्रभावी रहेगी। विश्वविद्यालय नियमों के अनुसार, प्रो. सी. पी. जैन को अधिष्ठाता के रूप में अतिरिक्त दायित्वों हेतु ₹2,000 प्रति माह का मानदेय प्रदान किया जाएगा।

Exit mobile version