24 News Update उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के जैनविद्या एवं प्राकृत विभाग की ओर से राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार “क्षमावाणी पर्व” और विश्वमैत्री दिवस के अवसर पर शुक्रवार, 12 सितम्बर को व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रातः 11:30 बजे कला महाविद्यालय के अंग्रेजी स्मार्ट रूम (149) में होगा।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. जे. आर. भट्टाचार्य, अध्यक्ष संस्कृत एवं प्राकृत विभाग, विश्वभारती शान्तिनिकेतन, वीरभूमि, कोलकाता विचार व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. मदन सिंह राठौड़, अधिष्ठाता, सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय करेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. प्रेम सुमन जैन, भूतपूर्व अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही प्रो. उदयचंद जैन और प्रो. हुकमचंद जैन विशिष्ट और सारस्वत अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा कार्यक्रम की संरक्षक होंगी। आयोजन का संचालन और समन्वय डॉ. सुमत कुमार जैन (समन्वयक एवं प्रभारी) और डॉ. ज्योति बाबू जैन (सहायक आचार्य) द्वारा किया जाएगा।
जैनविद्या एवं प्राकृत विभाग की ओर से बताया गया कि क्षमावाणी पर्व का संदेश समाज में आपसी सौहार्द और मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने के लिए अत्यंत प्रासंगिक है।
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में क्षमावाणी पर्व पर व्याख्यानमाला का आयोजन आज

Advertisements
