Site icon 24 News Update

भामाशाहों का हुआ सम्मान

Advertisements

24 News Update खेरवाड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डेरी में भामाशाह बसंती लाल सोलविया एवं नाथी देवी निवासी सात सागड़ा पंचायत समिति नयागांव द्वारा साउंड सिस्टम भेंट किया गया एवं फतेह सिंह गरासिया निवासी डेरी द्वारा कुर्सियां भेट की गई। इस अवसर पर भामाशाह का पगड़ी उपरणा ओढाकर विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य मोनिका डामोर उप प्राचार्य डॉक्टर महिपाल गरासिया एवं भोगीलाल नायक व्याख्याता द्वारा अभिनंदन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ सदस्य, एसडीएमसी पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रेरक रजनीश पानेरी द्वारा किया गया साथ ही कार्यक्रम में प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में भामाशाहों को प्रेरित करते हुए विद्यालय की आवश्यकताओं की ओर ध्यान आकर्षित किया। उप प्राचार्य डॉक्टर गरासिया ने भामाशाह से विद्यालय परिवार को और अधिक सहयोग की अपील करते हुए कहा कि विद्यार्थी के लिए दिया गया दान अत्यधिक महत्वपूर्ण एवं सबसे बड़ा दान है। इस अवसर पर भामाशाह प्रेरक रजनीश पानेरी, बंसीलाल पटेल, राजेश कुमार कलाल, महेंद्र कुमार गरासिया सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Exit mobile version