- गणपति मूर्तियों से संजी दुकानें,
24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर एवं ग्रामीण क्षैत्रो में हिन्दु धर्म के प्रथम पूज्य आराध्य देवाधी देव गणपति 27 अगस्त को होने वाली स्थापना की तैयारिया जोर- शोर से प्रारम्भ होकर नगर व ग्रामीण क्षैत्रो के लोगो में उत्साह का माहौल होकर तीन-चार दिन पूर्व से ही गणपति प्रतिमा खरीददारी करने का दौर प्रारम्भ हो गया तथा अन्तीम दिन भी भारी भीड रही। गणेश प्रतिमा को लेकर नगर के पंचायत समिति के सामने,उपखण्ड कार्यालय के पास,नर्सरी मोड,गलियाकोड मोड व बांसवाडा रोड गुरूकृपा कॉम्लेक्स में थोक भाव सहित कही जगहो पर गणेश प्रतिमा विक्रेताओं द्वारा आक्रर्षक प्रतिमा बनाकर रखी है। गणेश स्थापना के दिन जैसे जैसे करीब आते जा रहे है गणेश मंडलो द्वारा गणेश प्रतिमा खरीददारी करने का दौर ती-चार दिन से प्रारम्भ हो गया है वही नगर में विभिन्न स्थानो पर स्थापित करने के स्थलो को अभी से टेण्ड लगाकर सजाने का कार्य प्रारम्भ हो गया है। वही गणपति प्रतिमाओ की खरीदारी के लिए नगर के आस-पास गांवो से गणेश मंडल के पदाधिकारी व सदस्य बैण्ड बाजो व ढ़ोल नगाडो के साथ टेक्टर,पीकअप सहित अन्य वाहन प्रतिमा खरीदने आते है तथा पूजा कर गणेश प्रतिमा को जयकारो के साथ स्थल पर ले जाना प्रारम्भ कर दिया है तथा 27 अगस्त को श्रेष्ठ मुहूर्त में प्रतिमा स्थापित की जायेगी व दस दिन तक रात को धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर 6 सितम्बर अन्नत चतुदर्शी पर शोभायात्रा के साथ आस-पास के नदी तालाबो में सुर्यास्त से पूर्व विसर्जन किया जायेगा। गणेश स्थापना को लेकर लोगो में काफी उत्साह देखने मिल रहा है। प्रति वर्ष की तुलना में इस वर्ष लोगो का अधिक रूजान नजर आ रहा है। मुर्ती विक्रेता ने बताया कि पच्चास रूपये से लगाकर 25 हजार रूपये तक की मुर्ती बेची जा रही है जिसकी बुकींग करीब 15 दिन से प्रारम्भ हो गई थी। साथ ही नगर के माण्डवी चौक,भाटीया नाई समाज,पोल का कोठा,पूर्नवास कॉलोनी सहित नगर के कई गणेश मंडल ने पितल सहित धातु की बडी बडी गणेश की मुर्तिया बनाई है जिसकी दस दिन की पूजा अर्चना कर अन्तिम दिन विसर्जन के बाद अभिषेक कर पुनः मंदिरो में स्थापित की जाती है जिससे तालाबो का पानी दुषित नही होता है वही मुर्ती खरीदने के लिए सिमलवाडा,गुजरात मोडासा,लुणावाडा,आसपुर,सलूम्बर,बिछीवाडा,परतापुर,कुशलगढ़,सागवाडा सहित आस-पास के गणेश मंडल द्वारा मूर्तिया बुकींग कराई गई है। गणपति स्थापना को लेकर नगर के गामठवाडा गणपति चौक, माण्डवी चौक,भाटीया समाज,भोई समाज, पंचाल समाज, हरीजन समाज, पाटीदार समाज, कटारवाडा, परमारवाडा,गर्गवाडा,होस्पीटल ढाला,पुजारवाडा,खोडीयार माता, नगर के निकट्वर्ती हडमाला,नन्दोड,ठाकरडा,गोवाडी, लिमडी,पुर्नवास कालोनी गणपति चौक,खडगदा, वरसिंगपूर, सरोदा, नयागांव,लिमडी,सुरजगांव,दिवडा़ बडा-छोटा,भीलूडा, जैठाना,सैलोता सहित कही गांवो में गणपति की स्थापना को लेकर समितियो द्वारा तैयारीया की जा रही है। क्षैत्र के लोग अधिकतक महाराष्ट मुम्बई में व्यवसाय करने से गणपति स्थापना को लेकर अधिक उत्साह देखने को मिलता है। महाराष्ट्र की तर्ज पर ही वागड क्षैत्र में गणेश स्थापना उत्सव मनाया जाता है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.