Site icon 24 News Update

भीषण हीट वेव बीच मानसून पूर्व की गतिविधियां सक्रिय, आज उदयपुर सहित कई जिलों में आंधी-बारिश की मौसम विभाग की चेतावनी

Advertisements

24 News update उदयपुर। राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच अब मानसून पूर्व गतिविधियां सक्रिय हो चली हैं। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार दक्षिणी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं सक्रिय हो गई हैं। इससे आगामी 3-4 दिन में राजस्थान में मौसम में बड़ा बदलाव संभावित है। ऐसे में 13 जून को उदयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तेज आंधी-बारिश होने तथा जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री दर्ज होने, तीव्र हीटवेव का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। ’ कल 14 जून को उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मानसून पूर्व की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग में हीटवेव का दौर जारी रहने व दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन, अंधड़ (50-60Kmph) व हल्की बारिश होने की संभावना है।’

🌡️ भीषण लू का कहर

राज्य में गुरुवार को कई शहरों में पारा 45°C के पार पहुंचा।

पश्चिमी राजस्थान में कई स्थानों पर तीव्र लू और गर्म रातें रिकॉर्ड की गईं।

🌩️ बीते 24 घंटे में बारिश का हाल

🌧️ 13 जून (आज) का पूर्वानुमान

🌦️ 14 जून से राहत के आसार

🌧️ 15 जून से बदलाव तेज

⚠️ चेतावनी (Alert)

🌿 कृषि व जनसुरक्षा के सुझाव

🌧️ मानसून की चाल

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में 20-22 जून के बीच मानसून के प्रवेश की संभावना बन रही है। दक्षिण-पश्चिम मानसून महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश तक तेजी से आगे बढ़ रहा है। अगले कुछ दिन में राजस्थान के दक्षिणी जिलों में मानसून पूर्व गतिविधियों में तेजी आएगी।

Exit mobile version