24 News update उदयपुर। राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच अब मानसून पूर्व गतिविधियां सक्रिय हो चली हैं। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार दक्षिणी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं सक्रिय हो गई हैं। इससे आगामी 3-4 दिन में राजस्थान में मौसम में बड़ा बदलाव संभावित है। ऐसे में 13 जून को उदयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तेज आंधी-बारिश होने तथा जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री दर्ज होने, तीव्र हीटवेव का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। ’ कल 14 जून को उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मानसून पूर्व की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग में हीटवेव का दौर जारी रहने व दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन, अंधड़ (50-60Kmph) व हल्की बारिश होने की संभावना है।’
🌡️ भीषण लू का कहर
राज्य में गुरुवार को कई शहरों में पारा 45°C के पार पहुंचा।
- श्रीगंगानगर में सबसे अधिक 47.8°C दर्ज किया गया।
- कोटा में 46.3°C
- चित्तौड़गढ़ में 45.9°C
- जयपुर, अलवर, भीलवाड़ा, जोधपुर, बीकानेर में 45-46°C के बीच तापमान दर्ज हुआ।
पश्चिमी राजस्थान में कई स्थानों पर तीव्र लू और गर्म रातें रिकॉर्ड की गईं।
🌩️ बीते 24 घंटे में बारिश का हाल
- पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
- सबसे ज्यादा बारिश बारा में 20.0 मिमी, झालावाड़ में 9.0 मिमी, अटरू, छीपाबड़ौद, छबड़ा में 3-4 मिमी हुई।
- पश्चिमी राजस्थान पूरी तरह शुष्क रहा।
🌧️ 13 जून (आज) का पूर्वानुमान
- उदयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज आंधी, बिजली गिरने और हल्की बारिश की संभावना।
- जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, चूरू, नागौर में भी भीषण लू जारी।
- अधिकतम तापमान 45-48°C के बीच।
🌦️ 14 जून से राहत के आसार
- मानसून पूर्व गतिविधियां बढ़ेंगी।
- उदयपुर, कोटा, जयपुर, भरतपुर में तापमान में 2-3°C गिरावट होगी।
- कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, तेज अंधड़ और बारिश की संभावना।
- जोधपुर व बीकानेर संभाग में दोपहर बाद आंधी-बारिश।
🌧️ 15 जून से बदलाव तेज
- मानसून पूर्व गतिविधियां पूरे राजस्थान में और तेज होंगी।
- अधिकतम तापमान में 2-4°C गिरावट आ सकती है।
- अधिकांश संभागों में तेज हवाएं (50-60 किमी/घंटा), बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान।
⚠️ चेतावनी (Alert)
- 13-14 जून : पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में लू, तेज आंधी व वज्रपात का खतरा।
- 15-17 जून : तेज हवाएं, मेघगर्जन व बौछारें।
- श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर में भीषण लू से बचाव की सलाह।
🌿 कृषि व जनसुरक्षा के सुझाव
- खुले खेतों में काम करने वाले किसान व श्रमिक दोपहर 12 से 4 बजे के बीच कार्य न करें।
- आकाशीय बिजली के समय खुले में या पेड़ के नीचे शरण न लें।
- पशुओं को छाया व पर्याप्त पानी उपलब्ध कराएं।
- गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चे विशेष रूप से सतर्क रहें।
- मोबाइल पर IMD की ‘मौसम’, ‘मेघदूत’ और ‘दामिनी’ ऐप से अपडेट लेते रहें।
🌧️ मानसून की चाल
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में 20-22 जून के बीच मानसून के प्रवेश की संभावना बन रही है। दक्षिण-पश्चिम मानसून महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश तक तेजी से आगे बढ़ रहा है। अगले कुछ दिन में राजस्थान के दक्षिणी जिलों में मानसून पूर्व गतिविधियों में तेजी आएगी।

