24 न्यूज अपडेट सलूम्बर। भीषण गर्मी के बीच अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है व उदयपुर संभाग के कई जिलों, बांसवाडा में भी कुछ जगह पर बारिश हुई है। सलूंबर जिले में मौसम ने अचानक एक बार फिर करवट बदल ली। हीट वेव के बीच तेज हवा और बारिश का दौर शुरू हो गया। रविवार दोपहर बाद जिले के ग्रामीण अंचल में तेज बारिश हुई। कई जगहों पर तेज़ हवाओं से पेड़ भी गिरने की खबरें सामने आई हैं। मौसम विभाग ने हीट वेव के बीच आज भी कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है। जानकारी के अनुसार भीषण गर्मी के बीच सलूम्बर के मेवल क्षेत्र व कुराबड़ इलाके में नोतपा में तूफानी हवाआें का कहर देखने को मिला है। वहीं तेज आंधी के साथ बारिश भी हुई है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है यहां ईडाणा माताजी, खरका,गिंगला आदि इलाको में तूफानी हवाओ के साथ बारिश हो रही है। इधर, रविवार को जैसलमेर से सटे भारत-पाक बॉर्डर पर तापमान 55.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि बीएसएफ द्वारा रिकॉर्ड किए गए इस तापमान पर मौसम विभाग ने कोई कमेंट करने से इनकार कर दिया है। मौसम विभाग राजस्थान के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया- सेना या बीएसएफ की तरफ से तापमान नापने का क्या स्टैंडर्ड अपनाया जाता है, उस पर हम कोई कमेंट नहीं कर सकते। हमारे यहां तापमान नापने का स्टैंडर्ड विश्व मौसम संगठन द्वारा बनाए गए अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार है। अंतर्राष्ट्रीय मापदंड के अनुसार तापमान हमेशा हवा का नापा जाता है। पाली व जोधपुर मेंं भी कई जगहो ंपर बारिश हुई है।
राजस्थान हीटवेव अलर्ट, अपडेट दिनांकः 26 मई
आगामी 48 घंटों में जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने, बीकानेर, जोधपुर संभाग में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। राज्य में चल रहे तीव्र हीटवेव तथा ऊष्णरात्रि का दौर आगामी तीन-चार दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है।
दिनांक 29 मई से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में तथा 30 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है। जून के प्रथम सप्ताह में राज्य के ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास दर्ज होने की संभावना है। 27-28-29 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में तेज सतही हवाएँ (आंधी) 25-35 ज्ञउची चलने की संभावना है।
बीएसएफ ने भारत-पाक बॉर्डर पर दर्ज किया 55.5 डिग्री सेल्सियस तापमान, तो कई जगह तेज हवा के साथ बारिश, चित्तौड़ व सलूंबर में झमाझम

Advertisements
