Advertisements
24 News Update डूंगरपुर। सागवाड़ा दिगंबर जैन समाज के संयम, तप और त्याग के महापर्व पर्युषण की शुरुआत 28 अगस्त से होगी। इस पावन पर्व को लेकर नगर निवासी प्रतिष्ठाचार्य विनोद पगारिया को पश्चिम बंगाल के चितरंजन आमंत्रित किया गया है, जहां वे 6 सितंबर तक दस दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों का संचालन करेंगे। प्रतिष्ठाचार्य पगारिया मिहिजाम स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में प्रतिदिन भगवान का अभिषेक, शांतिधारा, नवदेवता पूजा, सोलह कारण, पंचमेरू पूजा और दस लक्षण विधान पूजन सहित विविध धार्मिक आयोजन कराएंगे। साथ ही वे प्रतिदिन रात्रि को दस धर्मों पर व्याख्यान भी देंगे, जिनमें श्रद्धालुओं को संयम और आत्मशुद्धि के संदेश प्रदान किए जाएंगे।

