Site icon 24 News Update

प्रतापगढ़ पुलिस की कार्रवाई : हत्या की घटना का खुलासा कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update जयपुर । मध्य प्रदेश के मंदसौर के रहने वाले युवक की हत्या के मामले का खुलासा कर प्रतापगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी मांगे राम जाट पुत्र करतार सिह (38) निवासी आजाद नगर जिला हिसार हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है। 6 महीने पहले मृतक के भाई ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस हत्या के कारणों के संबंध में आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 27 अप्रैल, 2024 को मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी निवासी दिलखुश नायक पुत्र कैलाश ने थाना प्रतापगढ पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भाई आकाश नायक तीन महीने पहले सितंबर में कच्ची बस्ती प्रतापगढ़ निवासी रानू डिंडोर पुत्री पन्नालाल के यहां रहने की कह कर गया था। 15 अक्टूबर को अंतिम बार उसका कॉल आया, उसके बाद ना तो कॉल आया और ना ही कोई खबर मिली।

15 नवम्बर को रानू ने व्हाट्सएप कॉल पर बताया कि 22 अक्टूबर को आकाश हिसार जाने की कह कर गया था। 23 एवं 24 अक्टूबर को उसकी आकाश से बात हुई थी, तब उसने यह कहा था कि वह हिसार पहॅुंच गया है उसके बाद कोई फोन नहीं आया। रिपोर्ट पर थाना प्रतापगढ पर एमपीआर दर्ज की जाकर गुमशुदा आकाश नायक की तलाश शुरू की गई।

घर से करीब 8 महीनों से लापता आकाश के मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसपी बंसल द्वारा लापता की तलाश ले लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह व सीओ गजेन्द्र सिंह राव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लक्ष्मण लाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा लापता आकाश की तलाश के लिए आसूचना एवं तकनीकी साक्ष्य प्राप्त किये गये।

आकाश नायक के परिजनों व मित्रो से गहन पुछताछ की गयी। तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण करने पर यह पता चला कि गुम होने से ठीक पहले आकाश हिसार निवासी मांगे राम मलिक नाम के व्यक्ति के निरन्तर संम्पर्क में था तथा उसकी मोबाईल की लास्ट लोकेशन भी हिसार की आ रही थी। इस पर पुलिस टीम को हिसार गई टीम संदिग्ध मांगे राम को साथ लेकर प्रतापगढ पहुॅुचे।

जिससे गहन पुछताछ की गई तो आरोपी मांगे राम ने बताया कि योजनाबद्ध तरीके से प्रतापगढ से हिसार बुलाकर आकाश के सिर में पीछे से रॉड से वार कर उसे नहर के बहते पानी मे फेंक दिया। आरोपो के बयानों के हत्या व सबूत मिटाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर अभियुक्त मांगेराम को गिरफ्तार कर घटना के कारणों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

इस कार्रवाई में थाना प्रतापगढ़ से उप निरीक्षक लक्ष्मण लाल, हेड कांस्टेबल कृष्ण लाल, कांस्टेबल जोगा राम, मनोज, हरिराम, मुकेश एवं साइबर सेल से अरविंद सिंह एवं पंकज पाटीदार शामिल थे।

Exit mobile version