शराब पार्टी में दोस्त की हत्या, आरोपी ने खुद थाने आकर कबूला जुर्म
24 News Update जयपुर 7 जुलाई। भिवाड़ी फैज तृतीय पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या का महज 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी के दिशानिर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल शाहू के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
एसपी मैत्रेयी ने बताया कि यह मामला 5 जुलाई 2025 की शाम का है। भिवाड़ी के सांथलका स्थित अक्स कंपनी के पास एक शराब पार्टी के दौरान 44 वर्षीय पलटन सहनी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई रामाश्रय सहनी ने पुलिस को बताया कि उसका भाई पलटन सहनी और भाई का दोस्त रोशन झा (19) साथ में शराब पी रहे थे। जब वह अपने भाई को घर ले जाने लगे तो रोशन झा ने पलटन को जाने नहीं दिया। रामाश्रय ने यह भी आरोप लगाया कि रोशन झा पहले भी कई बार लड़ाई-झगड़ा कर चुका था और पलटन को जान से मारने की धमकी भी दे चुका था। इस घटना को कई प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा था, जिसके बाद रामाश्रय सहनी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
हत्यारा खुद चलकर आया पुलिस के पास
इस मामले का सबसे हैरान करने वाला मोड़ तब आया जब 7 जुलाई 2025 को आरोपी रोशन झा खुद भिवाड़ी फैज तृतीय थाने पहुंचा। उसने ड्यूटी पर मौजूद संतरी रामबीर को बताया कि उसने सांथलका में एक व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या कर दी है। उसने मृतक के शव का स्थान भी बताया। सूचना मिलने पर रात्री ड्यूटी अधिकारी हेडकांस्टेबल मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे और अक्स कंपनी के पास एक चाय की दुकान के पीछे पलटन सहनी का शव पाया। मृतक के गले में तौलिए का फंदा लगा हुआ था।
थानाधिकारी सत्यनारायण तुरंत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर शव को भिवाड़ी जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने रोशन झा को हिरासत में लेकर उससे गहन पूछताछ की।
खाने के पैसों पर हुआ था झगड़ा
मनोवैज्ञानिक और पारंपरिक तरीकों से की गई पूछताछ में आरोपी रोशन झा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि खाने के पैसों को लेकर पलटन सहनी से उसका झगड़ा हो गया था। जिसके बाद उसने पलटन के गले में पड़े तौलिए से ही उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी रोशन झा पुत्र विनोद (19) निवासी मिसी थाना बख्तयारपुर, जिला पटना बिहार हाल सांथलका को गिरफ्तार कर लिया।
इस सफल कार्रवाई में कांस्टेबल ओमप्रकाश और गोविन्द सिंह की विशेष भूमिका रही।

