24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट ने पुलिस और तिरंगा सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें चोरी के महत्वपूर्ण मामले को सुलझाने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया गया। 16 अप्रैल को, मीठानीम निवासी शिव कुमार प्रहलाद सोनी के पुत्र अंशुमान सोनी से 5 बदमाशों ने 30 किलो चांदी के गहनों से भरा बैग लूट लिया था। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा गठित एक विशेष टीम ने इस मामले पर तेजी से कार्रवाई करते हुए न केवल आरोपियों को गिरफ्तार किया, बल्कि लूटी हुई चांदी भी बरामद की। मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मनीष कुमार ने कहा कि उन्हें अधिकारियों से तो सम्मान मिलता ही रहता है, लेकिन जनता द्वारा दिया गया सम्मान विशेष रूप से खुशी देता है। थानाधिकारी हुकुम सिंह ने एएसपी मनीष कुमार के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए बताया कि उनकी टीम ने गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों में कई छापे मारे और महाराष्ट्र से तीन लुटेरों और चोरी का सामान खरीदने वाले जौहरी को गिरफ्तार किया।
प्रहलाद राय सोनी के सौजन्य से डबोक एयरपोर्ट रोड स्थित श्याम मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में एएसपी मनीष कुमार ने पुलिस टीम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को माला पहनाकर, उपरना ओढ़ाकर और सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। श्याम सेवा ट्रस्ट के एन एल खेतान और अशोक पोद्दार ने मंच पर उपस्थित एएसपी मनीष कुमार, थानाधिकारी हुकुम सिंह, राम लाल सोनी (समाज अध्यक्ष) और रामपाल सहित सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने अपने संदेश में सभी पुलिस अधिकारियों, टीम और स्वर्णकार समाज को बधाई और धन्यवाद दिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष शशिकांत खेतान की प्रेरणा से आयोजित समारोह में “ऑपरेशन सिंदूर तिरंगा सम्मान“ भी शामिल था। एएसपी मनीष कुमार ने भारतीय सेना के जवानों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम देकर पहलगाम हमले का बदला लेने की सराहना की। उन्होंने सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम करते हुए कहा कि सेना और पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसे सम्मान समारोह आयोजित होते रहने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी मेघराज और डॉ. बालकृष्ण शर्मा ने किया।
30 किलो चांदी के गहनों की लूट का मामला सुलझाने पर पुलिसकर्मियों का सम्मान

Advertisements
